अली फजल की गजगामिनी वॉक
अली फजल बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर में से एक माने जाते हैं, जिनका IIFA 2025 में अतरंगी स्टाइल देखने को मिला। IIFA डिजिटल अवार्ड्स का हिस्सा बने मिर्जापुर के गुड्डू भैया ने ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ की बिब्बोजान का मशहूर गजगामिनी वॉक को फिर से रीक्रिएट किया। सोशल मीडिया पर अली फजल की गजगामिनी वॉक ने सभी का दिल जीत लिया है, जिसके बाद से उनके प्रशंसकों ने अपने प्यारे ‘गुड्डू भैया’ के नए अवतार की खूब तारीफ की। अली फजल ने आईफा 2025 के रेड कारपेट पर अदिती राव हैदरी की मशहूर गजगामिनी वॉक को व्हाइट कोट-पैंट में फिर से री-क्रिएट किया है।
अली फजल ने गजगामिनी वॉक किया रीक्रिएट
अली फजल अपनी अदाओं और नजाकत भरी गजगामिनी वॉक की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। आईफा अवॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टा पेज पर एक्टर का वीडियो शेयर किया गया है, जिसपर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। वह वीडियो में स्टेज की सीढ़ियों के पास वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। IIFA ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कैप्शन में लिखा, ‘अली फजल की आइकॉनिक वॉक निश्चित रूप से सिल्वर जुबली इवेंट में हमारे सभी मेहमानों को एंटरटेन करेगी।’ अली का ये मजेदार वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। बता दें कि ‘हीरामंडी’ की बिब्बोजान के किरदार में अदिती राव हैदरी ने गजगामिनी वॉक से सभी को अपना दीवाना बना दिया था। अब उन्हें एक्टर अली टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
अली फजल पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ
इस बीच, बता करें अली फजल के काम और निजी जीवन की तो मिर्जापुर सीजन 3 में गुड्डू भैया के रूप में वापसी करने के बाद, उनके पास अभी तीन प्रोजेक्ट हैं। एक्टर ‘मेट्रो…इन डिनो’, ‘लाहौर 1947’ और 2025 में ‘ठग लाइफ’ में नजर आएंगे। पर्सनल लाइफ की बात करें तो अली फजल ने पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ एक बच्ची का स्वागत किया है।