आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड के नाम-काम का हुआ खुलासा, मिस्ट्री गर्ल संग एक्टर ने मनाया जन्मदिन


Image Source : INSTAGRAM
आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 14 मार्च को 60 साल के हो जाएंगे। एक्टर ने अपने जन्मदिन से पहले जश्न के दौरान अपनी नई गर्लफ्रेंड को पैपराजी से मिलवाया जब उन्होंने आज शाम को उनके साथ अपना बर्थडे मनाया। इस खास मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड गौरी भी नजर आईं। महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ अपने रिश्ते को आखिरकार ऑफिशियल कर दिया है। एक्टर ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें मीडिया से मिलवाया, यह पहली बार है जब दोनों साथ में नजर आए हैं।

आमिर खान ने गर्लफ्रेंड संग मनाया जन्मदिन

हालांकि, आमिर खान ने पैपराजी से अपील भी की कि वे उनकी पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी का ध्यान रखें और उनकी गर्लफ्रेंड का चेहरा किसी को न दिखाए। इतना ही नहीं उनकी कोई तस्वीर और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें। अपने जन्मदिन पर पैपराजी से मुलाकात के दौरान आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को लोगों से मिलवाकर सबको चौंका दिया। इस वक्त आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। 60वें जन्मदिन से एक दिन पहले आमिर खान ने पैपराजी के साथ केक काटा और अपनी नई गर्लफ्रेंड से मिलवाया।

आमिर खान ने गौरी के लिए पैपराजी से की रिक्वेस्ट 

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं और वह बेंगलुरु की रहने वाली हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उनका एक छह साल का बच्चा भी है। अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए आमिर ने साफ किया कि वह उन्हें लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं और उन्होंने फोटोग्राफर्स से इस अनुरोध का सम्मान करने की रिक्वेस्ट की है। एक्टर ने अभी उनके रिश्ते के बारे में सभी को प्राइवेट रखने को कहा है।

आमिर खान की नई फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार करीना कपूर और मोना सिंह के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो ‘सितारे जमीन पर’ जो साल 2007 में रिलीज ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल फिल्म है।

Latest Bollywood News



Leave a Reply