‘आम तो आम गुठलियों के दाम’, सीक्वल्स के नाम रहेगा साल 2025? अक्षय कुमार से ऋतिक रोशन तक पर लगा करोड़ों का दांव


Image Source : INSTAGRAM
हाउसफुल-5

साल 2025 के 3 महीने गुजर चुके हैं और अब तक बॉलीवुड को केवल 2 ही बड़ी हिट मिल पाईं हैं। इनमें से सबसे पहली हिट रही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म स्काइफोर्स और दूसरी विक्की कौशल स्टारर छावा। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की और लोगों को सिनेमाघरों तक खींचा। हालांकि अब तक 1 दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में इस साल बुरी तरह फ्लॉप भी हो गई हैं। लेकिन अब ये साल बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के सीक्वल्स के नाम रहने वाला है। इस साल बॉलीवुड की हिट फिल्मों की 5 सीक्वल्स सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इन फिल्मों में अक्षय कुमार से लेकर ऋतिक रोशन तक पर करोड़ों का दांव लगा हुआ है। 

1-‘हाउसफुल-5’ (Housefull 5): बॉलीवुड के डायरेक्टर साजिद खान ने 2010 में ‘हाउसफुल’ नाम की फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल और लारा दत्ता लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद इसके अब तक 4 पार्ट बन चुके हैं और सभी अच्छी कमाई करने में सफल रहे हैं। अब इसका अगला पार्ट यानी ‘हाउसफुल-5’ इस साल रिलीज होने वाला है। इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन और चित्रांगदा सिंह जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस साल दीवाली पर ये फिल्म रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इसके रिलीज की तारीख नहीं आई लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हो सकती है। 

2-‘बाघी 4’ (Baaghi 4): टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बाघी’ साल 2016 में पहली बार रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होते ही ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे। इसके बाद इस हिट फिल्म का अगला पार्ट भी 2018 में रिलीज हुआ। इस पार्ट ने भी अच्छी कमाई की थी। साल 2020 में इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘बाघी-3’ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। अब इस हिट फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट भी इस साल रिलीज के लिए तैयार है। बाघी-4 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हर्षा ने डायरेक्ट किया है और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं हीरोइन के तौर पर सोनम वाजवा को फिल्म में कास्ट किया गया है। 

3-‘डॉन-3’ (Don-3): शाहरुख खान के करियर की कुछ सबसे खास फिल्मों की बात की जाएगी तो ‘डॉन’ का नाम भी इस लिस्ट में जरूर आएगा। साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉन’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद इसका दूसरा पार्ट भी कमाई के मामले में खूब हिट रहा। अब रणवीर सिंह इस सीरीज के अगले पार्ट में डॉनगीरी करते नजर आने वाले हैं। रणवीर सिंह फिल्म ‘डॉन-3’ में लीड रोल करते नजर आएंगे। इस साल ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 

4-‘वॉर-2’ (War-2): साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। दोनों के एक्शन ने महफिल लूट ली थी। बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद इस फिल्म के मेकर्स ने इसके अगले पार्ट की घोषणा भी कर दी थी। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक वॉर-2 के रिलीज की तारीखों का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस साल ये फिल्म रिलीज हो जाएगी। 

Latest Bollywood News



Leave a Reply