आपस में भिड़े एल्विश-प्रिंस
एमटीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमटीवी रोडीज XX का नया प्रोमो अपलोड किया है। इस प्रोमो में टास्क, मनोरंजन, लड़ाई, धोखा और भी बहुत कुछ एक साथ दिखाया गया है, जिसकी दर्शक इस एडवेंचर रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड में देखने की उम्मीद कर सकते हैं। अब एक बार फिर से एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिली है जहां दोनों एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई हैं। इतना ही नहीं इस लड़ाई में सबसे ज्यादा खतरनाक मोड़ तब आता है जब दोनों एक-दूसरे को मारने की धमकी देते हैं।
आपस में भिड़े एल्विश-प्रिंस नरूला
एमटीवी रोडीज XX के हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में, कंटेस्टेंट्स को भयानक स्टंट करते हुए अपनी काबिलियत साबित करते दिखाई दिए। वहीं प्रोमो खत्म होने से पहले, प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच तीखी बहस होती है। एल्विश प्रिंस से कहते हैं, ‘संभाल लो अपना टाइम भाई।’ इस पर जवाब देते हुए प्रिंस नरूला कहते हैं कि ‘संभाला हुआ है भाई।’ इसके बाद लड़ाई एक खतरनाक बहस में बदल जाती है और एल्विश जवाब देते हैं, ‘हमारा तो चल रहा है।’ प्रिंस जवाब देते हैं, ‘हमारा भी 10 साल से चल रहा है’, इसपर गुस्से से लाल एल्विश जवाब देते हैं, ‘तुम्हारा कुछ नहीं चल रहा है। तुम्हारे जैसे सांप होते हैं जिनका केस लग रखे हैं।’ प्रिंस जवाब देते हैं, ‘सांप तेरे पे केस लग रखा है, हमारे पे नहीं।’
फूट-फूटकर रोती दिखीं नेहा धूपिया
वहीं प्रोमो में आगे देखने को मिलता है कि एल्विश यादव और प्रिंस नरूला एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं। एल्विश कहते हैं, ‘रेपटे देंगे ना’। प्रिंस जवाब देते हैं, ‘तू रेपटे दे कर बता, मैं ऐसे रेपटे दूंगा तुझे समझ नहीं आएगा।’ दोनों लड़ाई के दौरा एक-दूसरे को धमकी देते हुए भी नजर आए। इन सब के बीच एक कंटेस्टेंट शो से बाहर होने का फैसला करता है। इसके बाद, कुछ लोगों के बीच खतरनाक लड़ाई भी देखने को मिलती है। वहीं नेहा धूपिया शो में आंसू बहाती नजर आईं। बाद में नेहा और रिया चक्रवर्ती के बीच बहस होती है। इस दौरान रिया, नेहा पर स्क्रीन टाइम चुराने का आरोप लगाती है।