ओटीटी पर 7 मार्च को होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, रिलीज होंगी ये नई मूवीज और सीरीज


Image Source : INSTAGRAM
ओटीटी रिलीज

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 जैसे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले नए वेब शो और फिल्मों की लिस्ट आ चुकी है। अब, बैक-टू-बैक एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए! इस हफ्ते खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की ‘नादानियां’ से लेकर साई पल्लवी और नागा चैतन्य की ‘थंडेल’ तक, होली से पहले ओटीटी लवर के लिए बहुत कुछ रिलीज होने वाला है। इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं जो आपका फ्राइडे और भी शानदार बना देंगी।

नादानियां


ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अब ओटीटी पर धमाका करने को तैयार है। शौना गौतम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुनील शेट्टी और दीया मिर्जा भी भी होंगे।

दुपहिया

ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो


‘पंचायत’ की तरह आप ‘दुपहिया’ भी देख सकते हैं, इसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा होंगे। सोनम नायर द्वारा निर्देशित इस अपकमिंग सीरीज की कहानी धड़कपुर के एक काल्पनिक गांव की है।

थंडेल

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स


नागा चैतन्य और साई पल्लवी की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड इस रोमांटिक ड्रामा में  22 भारतीय मछुआरों की दर्दनाक यात्रा को दिखाया गया है। हाई-स्टेक एक्शन और इमोशन से भरपूर, यह फिल्म देखने लायक है। यह 7 मार्च से स्ट्रीम होने वाली है।

द वेकिंग ऑफ ए नेशन

ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लाइव


अगर आपको सच्ची घटनाओं से प्रेरित वेब शो पसंद हैं तो ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ देख सकते हैं। इसमें तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह साहनी, अलेक्जेंडर वेस्ट और पॉल मैकइवान भी हैं। कहानी एक कोर्ट रूम और जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान हुए दंगों और भारत की स्थिति की झलक दिखाता है।

विदामुयार्ची

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स


साउथ सुपरस्टार अजित कुमार और तृषा कृष्णन की ‘विदामुयार्ची’ अब सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ये मूवी ‘ब्रेकडाउन की रीमेक है जो साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजित और तृषा के अलावा अर्जुन सरजा और रेजिना कैसेंड्रा भी हैं। 



Leave a Reply