साक्षी पंत और अंकित चौधरी।
कहा जाता है कि रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं, धरती पर तो सिर्फ मिलन होता है। ये पहले से ही तय रहता है कि आखिर किसको जीवन साथी के रूप में कौन मिलेगा। हाल ही में ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी के साथ शादी की है। पढ़ाई के दौरन दोस्ती होने से लेकर जीवनसाथी बनने तक का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। लगभग एक दशक तक साथ रहने के बाद कपल आखिरकार मसूरी में एक भव्य शादी समारोह में अपने परिवार, दोस्तों और क्रिकेट सितारों की मौजूदगी में जीवन भर के रिश्ते में बंध गया है।
शादी में दिखे स्टार खिलाड़ी
क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत ने अपनी बहन की शादी धूमधाम से की। इस शादी में कई म्यूजिकस स्टार्स ने अपने गानों से समा बांध दिया। शादी से पहले ही मेहंगी और हल्दी की रस्में की गई। इसकी तस्वीरें काफी वायरल हुईं। महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी भी इस शादी में चार चांद लगाते दिखे। शादी के हर फंक्शन में ऋषभ पंत और उनकी बहन ने तो मस्ती की ही, बल्कि क्रिकेटर के जीजा अंकित चौधरी भी झूमते नजर आए। उनके कई वीडियो सामने आए जिसमें वो साक्षी के साथ मिलकर धूम मचाते दिखे। अब सवाल आता है कि अंकित चौधरी हैं कौन और साक्षी पंत उनके प्यार में कैसे पड़ीं और मामला शादी तक जा पहुंचा।
यहां देखें वीडियो
कौन हैं अंकित चौधरी
अंकित चौधरी लंदन में रहने वाले एक व्यवसायी हैं और अपने स्वभाव के अनुरूप वह अपनी निजी जिंदगी को निजी रखते हैं। वे एक दूसरे को पिछले नौ सालों से जानते हैं, और ऐसा लगता है कि समय के साथ रिश्तों में बदलाव आता है। अंकित का शांत स्वभाव, अक्सर हाई-प्रोफाइल शादियों में होने वाली चमक-दमक से बिल्कुल अलग है, जिससे साक्षी के साथ उसका रिश्ता और भी सच्चा हो जाता है। पिछले कुछ सालों में दोनों ने एक दूसरे के परिवारों को अच्छी तरह जान लिया है। दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान लंदन में ही हुई थी। कई सालों तक दोनों ने इस रिश्ते को संजो कर रखा और अब शादी करके मैरिड कपल बन गए हैं।
Latest Bollywood News