क्लाइमैक्स के बाद पलट जाती है कहानी, बजट से 13 गुना अध‍िक की कमाई, OTT पर आज भी है कब्जा


Image Source : X
क्लाइमैक्स के बाद दोगुना हो जाता है सस्पेंस

2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई एक धमाकेदार तमिल फिल्म दर्शकों के बीच अपनी दमदार कहानी की वजह से आज भी खूब चर्चा में है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने अपनी लागत से 13 गुना ज्यादा कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 2 घंटे 21 मिनट की इस फिल्म ने भारत और चीन के सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी तहलका मचा दिया था। अगर आपने एक बार फिल्म को देखना शुरू किया तो बस देखते ही चले जाएंगे। साउथ की इस फिल्म में क्लाइमैक्स के बाद खतरनाक और हैरान कर देने वाला सीन देखने को मिलता है, जिसे देखने के बाद लोग इसे कभी नहीं भूल पाएंगे। सस्पेंस आखिर तक बरकरार रहता है। इसकी कहानी आपके दिमाग को घुमाकर रख देगी।

क्लाइमैक्स देख महीनों तक नहीं आएगी नींद

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘महाराजा’ है। ‘महाराजा’ तमिल भाषा में बनी एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। यह 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में साउथ के ‘अल्टीमेट स्टार’ विजय सेतुपति लीड रोल में है। अनुराग कश्यप के साथ ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, अभिरामी, मुनीशकांत और सिंगम पुली भी दमदार किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म का क्लाइमैक्स ही ‘महाराजा’ को इस जॉनर की बाकी दूसरी फिल्मों से इसे अलग बनाता है। फिल्म का लास्ट सीन हैरान करने वाला होता है, लेकिन आपको यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि कैसे एक आदमी दूसरों को नुकसान पहुंचता है। वहीं खुद का नुकसान देख परेशान हो जाता है।

क्या है फिल्म की कहानी?

महाराजा एक सैलून में काम करता है, जिसके घर में ट्रक घुस जाता है और इस दुर्घटना में उसकी पत्नी की जान चली जाती है, लेकिन बच्ची की जान बच जाती है क्योंकि बच्ची को एक कूड़े का डिब्बा कवर कर लेता है। एक दिन लक्ष्मी की चोरी हो जाती है और फिर महाराजा पुलिस के चक्कर काटता है। कौन है लक्ष्मी, क्यों महाराजा लक्ष्मी के लिए परेशान है? यही इस फिल्म का सस्पेंस है जो शब्दों में बताया नहीं जा सकता। 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘महाराजा’ की कहानी अंत तक समझ नहीं आती है कि पिता की गलती से एक बच्ची कैसे दुखी रहती है।



Leave a Reply