खत्म हुआ इंतजार! सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज, धमाकेदार एक्शन में लौट रहे ‘भाईजान’


Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। अब सलमान खान के फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। इस साल ईद पर रिलीज हो रही इस फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस टीजर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, ‘जो दिलों पर करता है राज, वही कहलाता है सिकंदर।’ फिल्म को साउथ के हिट डायरेक्टर मुरुगुदास हैं। सलमान खान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। 

रश्मिका मंदाना के साथ करेंगे ऑनस्क्रीन रोमांस

बता दें कि सलमान खान अब इस साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रही हैं। सलमान के इस टीजर में बेहतरीन एक्शन देखने को मिल रहा है। फिल्म को साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एआर मुरुगुदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, अंजलि धवन और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म को लेकर सलमान खान के फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। लंबे समय बाद सलमान खान पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 

लंबे समय बाद दिखेगी सलमान की पर्दे पर हीरोगिरी

बता दें कि सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाती हैं। सलमान खान बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो था। इससे पहले सलमान खान 2023 में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में बतौर हीरो नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कई न्यूजकमर्स एक्टर्स ने काम किया था। अब सलमान खान सिकंदर में एक बार फिर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं। 

एक्शन से भरपूर है टीजर

बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर एक्शन से भरपूर है। रिलीज हुए टीजर में दिख रहा है कि सलमान खान गुंडों की बेदर्दी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। सलमान के साथ रश्मिका मंदाना ऑनस्क्रीन रोमांस के लिए तैयार हैं। फिल्म को गजनी जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके एआर मुरुगुदास बना रहे हैं। अब सलमान खान के नाम इस साल की ईद काफी खास होने वाली है। अब देखना होगा कि सलमान खान का एक्शन बॉक्स ऑफिस पर कितना गदर मचा पाता है। 

 

Latest Bollywood News



Leave a Reply