गोविंदा की पत्नी के इन 5 बेबाक बयानों ने दी तलाक की अफवाहों को हवा, सुनकर हर कोई रह गया हक्का-बक्का


Image Source : INSTAGRAM
गोविंदा और सुनीता।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के तलाक की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि वो सुनीता आहूजा से अपनी 37 साल की शादी खत्म कर के आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल इन दावों पर अभी तक गोविंदा और सुनीता ने सामने आकर कोई पक्ष नहीं रक्षा है, जबकि उनके भांजे कृष्णा अभिषेक ने इन खबरों महज अफवाह करार दिया है। गोविंदा के मैनेजर का भी एक बयान वायरल हुआ, जिसमें इन्हें अफवाह बताते हुए कहा गया कि ये परिवार के किसी सदस्य की शरारत है। फिलहाल इस सबसे इतर गोविंदा की पत्नी सुनीता के कई बयान चर्चा में हैं। उनकी बेबाकी अब इस मामले को हवा दे रही है। मजाकिया अंदाज और गुस्से में कही गई उनकी कई बातें वायरल हो रही हैं। इस मामले को हवा देने वाले पांच बयान हम आपके लिए लाए हैं।

सुनीता के पांच अटपटे बयान

  • पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था, ‘मर्द गिरगिट जैसा होता है, उसे पकड़ कर रखो, जैसे मैंने रखा है। नहीं आता हाथ तो मारो अच्छे से।’
  • इसी इंटरव्यू में सुनीता ने ये भी कहा था कि वो पति गोविंदा से अलग रहती हैं। गोविंदा बंगले से में रहते हैं और सुनीता उसके सामने एक फ्लैट में अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं। इसके बाद ही रिश्तों में खट्टास की अफवाहें शुरू हुई थीं। 
  • कर्ली टेल्स से बात करते हुए सुनीता ने कहा था कि वो अपना जन्मदिन अकेले ही मनाती हैं। उन्होंने कहा, ‘पति-बच्चे, खुद के लिए कब जियोगे आप? हर साल बर्थडे में सुबह मैं पूजा-पाठ करती हूं. जैसे 8 बजते हैं, बोतल खोलकर अकेले केक काटती हूं दारू पीती हूं।’
  • पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था, ‘मैंने उससे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरा पति नहीं होना चाहिए. वो छुट्टियों पर नहीं जाता. मैं ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती है और सड़कों पर पानी-पूरी का मजा लेना चाहती है. वो काम में बहुत बिजी रहता है, मुझे ऐसा कुछ याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने गए हों. अबमुझे नहीं पता कि वह बदल गया है या नहीं।’
  • वैलेंटाइन डे के दिन सुनीता को रेड ड्रेस में अकेले ही स्पॉट किया गया था। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो अकेली क्यों नजर आ रही हैं तो उन्होंने जबाव देते हुए कहा- गोविंदा अपने वैलेंटाइन के साथ सेलिब्रेट कर रहा है। बाद में इस बयान मजाक बताते हुए कहा कि अरे वो अपने काम में बिजी हैं। वो अपने काम को ज्यादा वक्त देते हैं। 

सुनीता ने कहा था- लोग कर रहे हैं अलग करने की कोशिश

इससे पहले भी पिंकविला से बातचीत के दौरान सुनाता ने कहा था, ‘कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता। मुझे उसके साथ बहुत मजा आता है। ऐसे परिवार के ही लोग हैं, जो चाहते हैं कि हम अलग हो जाए। मगर मैं किसी को घर नहीं तोड़ने दूंगी। मैं जीतूंगी क्योंकि बाबा मेरे साथ हैं।’ सुनीता के इस बयान में किस परिवार वाले की ओर इशारा था ये जाहिर नहीं हुआ।

Latest Bollywood News



Leave a Reply