चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक में छाई रहती हैं। अनन्या पांडे अभी से काफी बेबाक हैं और अपनी खूबसूरती से महफिल में चार चांद लगा देती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। फिल्मों से ज्यादा उनके अफेयर्स ही सुर्खियों में रहते हैं। पिछले साल अनन्या पांडे ने पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ अपने रिलेशनशिप की अफवाहों के चलते सुर्खियां बटोरी थीं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में साथ देखे जाने के बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया था। अब फोर्ब्स इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में अनन्या ने खुलासा किया कि वह अगले पांच सालों में शादी करने की सोच रही हैं।
क्या है अनन्या की प्लानिंग
अनन्या पांडे ने अपनी शादी की प्लानिंग अभी से शुरू कर दी है। उन्होंने टाइमलाइन भी तैयार की है कि वो कब शादी करना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों की भी प्लानिंग कर रखी है। एक्ट्रेस ने अब अपना ये वेडिंग प्लान भी दुनिया के सामने खोल कर रख दिया है। चंकी पांडे की लाडली ने अगले पांच सालों के लिए अपनी निजी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से, अब से पांच साल बाद, मैं खुद को शादीशुदा, खुशहाल, व्यवस्थित घर, बच्चों की योजना बनाते हुए और ढेर सारे कुत्ते पालते हुए देखना चाहती हूं।’ अनन्या ने अपनी पेशेवर महत्वाकांक्षाओं को भी साझा करते हुए कहा, ‘मैं वास्तव में खुद को अपने गेम के शीर्ष पर देखती हूं। हमेशा प्रतिस्पर्धा होती है, लेकिन अभी मैं काम करने और अपने काम में बेहतर होने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं।’
कौन हैं अनन्या के बॉयफ्रेंड
बता दें, अनन्या पांडे ने वॉकर को अनंत अंबानी की शादी में अपने ‘साथी’ के तौर पर लोगों से इंट्रोड्यूस किया था। दोनों की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे, जिसमे वो एक साथ रोमांटिक डांस करते दिखे। इसके साथ ही हल्दी सेरेमनी में भी दोनों की मस्ती देखने को मिली थी। वैसे दोनों ने अभी तक इसे सार्वजनिक नहीं किया है। वॉकर ब्लैंको पेशे से मॉडल हैं। अनन्या के 26वें जन्मदिन पर वॉकर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट भी साझा किया था। इसके अलावा अनन्या की सीरीज ‘कॉल मी बे’ के लिए भी वो उन्हें प्रोत्साहित करते नजर आए थे।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल अनन्या लक्ष्य के साथ ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगी। इसके अलवा अनन्या की एक फिल्म अक्षय कुमार और आर माध्वन के साथ भी आने वाली है। फिल्म का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी उसके टाइटल का आना बाकी है। अनन्या अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म CTRL की सफलता के बाद कई और किरदारों की तैयारी में लग गई हैं। CTRL से पहले अनन्या ने ‘कॉल मी बे’ सीरीज’ में नजर आई थीं।
Latest Bollywood News