‘जीवन और मृत्यु के चक्रों से मुक्त होना चाहती थी’, महाकुंभ में एक्ट्रेस को हुआ आत्मज्ञान, जाहिर की दिल की बात


Image Source : INSTAGRAM
प्रीति जिंटा।

बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद प्रीति जिंटा अपने परिवार और बच्चों को पूरा वक्त देती नजर आती हैं। वो अपनी फैमिली के साथ कभी शिमला तो कभी लंदन में खास पल बिताती थीं। आईपीएल के दौरान ही वो स्पॉट की जाती थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस कमबैक की तैयारी में हैं। इसी बीच वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। अपने विचारों को प्रीति काफी बेबाकी से लोगों के सामने रख रही हैं। हाल में ही वो प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शिरकत कीं। पूरी तरह से भगवा लिबास में एक्ट्रेस नजर आईं और उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान भी किया। अब महाकुंभ के आखिरी दिन उन्होंने इसकी झलक साझा करते हुए अपने आत्मज्ञान की अनुभूति और अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया है। 

प्रीति जिंटा ने जाहिर की दिल की बात

प्रीति जिंटा ने एक लंबे एक्स पोस्ट में अपना अनुभन साझा किया और उन्होंने बताया कि उन्होंने क्या अलग महसूस किया। एक्ट्रेस ने  लिखा, ‘कुंभ मेले में मेरा यह तीसरा मौका था और यह जादुई, दिल को छूने वाला और थोड़ा दुखद था। जादुई इसलिए क्योंकि मैं चाहे जितनी भी कोशिश कर लूं, मैं यह नहीं बता सकता कि मुझे कैसा महसूस हुआ। दिल को छूने वाला इसलिए क्योंकि मैं अपनी मां के साथ गई थी और यह उनके लिए दुनिया से बढ़कर था। दुखद इसलिए क्योंकि मैं जीवन और मृत्यु के विभिन्न चक्रों से मुक्त होना चाहता थी, लेकिन मुझे जीवन और आसक्ति के द्वंद्व का एहसास हुआ। क्या मैं अपने परिवार, अपने बच्चों और अपने प्रियजनों को छोड़ने के लिए तैयार हूं? नहीं! मैं तैयार नहीं हूं!’

ऐसा रहा प्रीति जिंटा का अनुभव

प्रीति जिंटा ने इसी कड़ी में बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘यह बहुत ही मार्मिक और विनम्र करने वाला होता है जब आपको यह एहसास होता है कि आसक्ति के तार मजबूत और शक्तिशाली हैं और चाहे आपकी आसक्ति कुछ भी हो, अंततः आपकी आध्यात्मिक यात्रा और आगे की यात्रा अकेले ही होगी! मैं इस धारणा के साथ वापस आई कि हम आध्यात्मिक अनुभव वाले मनुष्य नहीं हैं बल्कि आध्यात्मिक प्राणी हैं जो मानवीय अनुभव कर रहे हैं। इसके आगे मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे विश्वास है, मेरी जिज्ञासा निश्चित रूप से उन सभी उत्तरों की ओर मार्ग प्रशस्त करेगी जिनकी मुझे तलाश है, तब तक हर हर महादेव।’

यहां देखें पोस्ट

इस फिल्म में आएंगी नजर 

अब प्रीति जिंटा लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस जल्द ही आमिर खान के प्रोडक्सन में बन रही ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में शबाना आजमी और अली फजल भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो देखने को मिलेगा। फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। फिल्म की कास्टिंग पूरी हो चुकी हैं लेकिन इसकी शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है।

Latest Bollywood News



Leave a Reply