दीपिका कक्कड़ ही नहीं ये TV एक्ट्रेस भी कश्मीर में मना रही थी छुट्टियां, कैंसर से जंग के बीच खोज रही थी शांति भरे पल


Image Source : INSTAGRAM
हिना खान।

टीवी से बॉलीवुड और फिर ओटीटी का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हिना खान भी चर्चा में आ गई है। कई बॉलीवुड और टीवी सितारों की तरह ही वो भी इस दौरान कश्मीर में थीं। दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के अलावा अनुराग कश्यप की बेटी आलिया भी अपने पति के साथ पहलगाम गई थीं, लेकिन दोनों ही कपल सेफ हैं और सही सलामत घर आ गए हैं। इसी बीच हिना भी सुर्खियों में आईं, उनका भी दो दिन पुराना पोस्ट वायरल हुआ, जिससे लोगों को पता चला कि वो भी कश्मीर में छुट्टियां मना रही थीं। 

हिना खान ने जाहिर किया दुख

हिना खान ने पहलगाम में हुई दर्दनाक घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘पहलगाम, टूटे दिल वाला इमोजी, क्यों, क्यों, क्यों?’ एक्ट्रेस का ये रिएक्शन चर्चा में है और काफी वायरल हो रहा है। वैसे इस घटना से दो दिन पहले ही एक्ट्रेस कश्मीर में थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी थी कि वो कश्मीर में हैं और अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रेम के चलते वहां गई हैं। फिलहाल एक्ट्रेस कहां हैं, वो वापस आई हैं या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यहां देखें पोस्ट

हिना खान ने किया था ये पोस्ट

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हमले से दो दिन पहले कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘डल में मछली पकड़ने की एक छोटी सी सैर से लेकर डल के बीच में प्राणायाम सत्र, झेलम के किनारे सुखद सैर और कॉफी, सड़क यात्राएं, खूबसूरत सूर्यास्त, पारंपरिक बाजार, समोवर चाय ते कश्मीरी थानी टच (सबसे अच्छा नाश्ता BTW) मस्जिद की अजान, पारिवारिक समारोह, नदरू प्यार, घर में उगाई गई उपज को तोड़ना.. सभी चीजें कश्मीरी…थेरेपी, हीलिंग।’

hina khan

Image Source : INSTAGRAM

हिना खान का रिएक्शन।

कश्मीर की रहने वाली हैं एक्ट्रेस

बता दें, हिना खान कश्मीर की ही रहने वाली हैं। उनका जन्म कश्मीर में ही हुआ और फिर वो वहां से निकलकर मुंबई पहुंचीं। वो अक्सर अपने होमटाउन जाती रहती हैं। कश्मीर की काफी झलकियां हिना खान की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर देखने को मिल जाएंगी। फिलहाल एक्ट्रेस कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने बीते साल ऐलान किया था कि उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। इसका लगातार वो इलाज करा रही हैं। कई कीमोथेरेपी सेशन से भी एक्ट्रेस गुजर चुकी हैं। अभी भी उनका इलाज जारी है।



Leave a Reply