दोस्ती, जुनून और सस्पेंस से भरी है ‘हमसाज द म्यूजिकल’, जानिए कब और कहां देख सकते हैं?


Image Source : INSTAGRAM
तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी।

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जो दोस्ती का असली मतलब समझाती हैं। वहीं कई वेब सीरीज भी हैं, जिनमें दोस्ती की झलक देखने को मिलती है। हिंदी सिनेमा में कई फिल्में और सीरीज बनी हैं जिन्हें देखते ही लोगों को अपने दोस्तों की याद आ जाती है। ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल स्टारर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, से लेकर आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर ‘थ्री इडियट्स’ जैसी फिल्में हैं, जिनमें दोस्ती के रिश्ते को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। इस बीच दोस्ती पर बनी एक और फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम है ‘हमसाज द म्यूजिकल।’

क्या है फिल्म की कहानी?

हमसाज द म्यूजिकल में अन्वेषा लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों खनक, जोया और निशा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बहुत ही अच्छी सहेलियां हैं। लेकिन, इसी बीच अचानक कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। इन घटनाओं का असर इन तीनों की दोस्ती पर भी होता है। सौम्यजीत गांगुली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दोस्ती और जुनून के साथ-साथ जबरदस्त सस्पेंस भी है।

सस्पेंस और ट्विस्ट्स से भरी है हमसाज द म्यूजिकल

फिल्म की कहानी में तब ट्विस्ट आता है, जब खनक की मुलाकात अपने एक पुराने दोस्त लॉय (एमडी इकबाल) से होती है। लॉय से जुड़ा एक राज है, जिससे हर कोई अनजान है। इस फिल्म में खनक, जोया और निशा की दोस्ती और लॉय के साथ खनक के लव एंगल के अलावा भी एक चीज है, जो काफी चर्चा में है और वो है गाने का म्यूजिक। फिल्म अपनी कहानी के अलावा म्यूजिक को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही है। ये फिल्म सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई है।

Latest Bollywood News



Leave a Reply