शोएब मलिक और सना जावेद।
इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद जनवरी 2024 में पाकिस्तानी अदाकारा सना जावेद से तीसरा निकाह करके सबको हैरान कर दिया था। हाल ही में दोनों ने अपनी पहली एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की। शोएब मलिक और सना जावेद अपने निकाह के चलते अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। अब एक बार फिर सना जावेद सुर्खियों में हैं। पाकिस्तानी हसीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसके वायरल होते ही उनकी प्रेग्नेंसी के चर्चे शुरू हो गए हैं।
चर्चा में सना जावेद का वीडियो
सना जावेद हाल ही में फहाद मुस्तफा के रमजान स्पेशल शो ‘जीतो पाकिस्तान’ में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। इस शो का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ कंटेस्टेंट्स को खाना खाते देखा जा सकता है। इन कंटेस्टेंट्स को खाना खाते देखकर सना जावेद जैसे रिएक्ट करती हैं, उसे लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, अब तक शोएब मलिक या फिर सना जावेद की ओर से इसका ऐलान नहीं किया गया है।
खाना देख बिगड़ी सना जावेद की सेहत
वीडियो में सना जावेद कंटेस्टेंट्स को खाना खाते देखकर ऐसे रिएक्ट करती हैं, जैसे उन्हें उल्टी आने वाली हो। वह खाना देखते ही पीछे हट जाती हैं और कुछ इशारा करती हैं। वीडियो में सना का ये रिएक्शन देखने के बाद यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और उनका पहला ट्राइमेस्टर चल रहा है। वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं।
सना जावेद के वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने सना जावेद के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘लगता है कि सना जावेद मां बनने वाली हैं।’ एक और ने लिखा- ‘शायद वो प्रेग्नेंट हैं।’ वहीं एक और यूजर लिखता है – ‘लगता है सना जावेद प्रेग्नेंट हैं और उनका पहला ट्राइमेस्टर चल रहा है।’ वहीं कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो इससे इत्तेफाक नहीं रखते। कुछ का कहना है कि शायद उनकी तबीयत भी खराब हो सकती है तो कुछ ये कहते हुए सना जावेद को निशाने पर ले रहे हैं कि वह खाने का अपमान कर रही हैं।
इन पाकिस्तानी ड्रामा में नजर आ चुकी हैं सना जावेद
बता दें, सना जावेद पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और कई हिट ड्रामा में नजर आ चुकी हैं। सना जावेद फिरोज खान के साथ ‘ऐ मुश्त ए खाक’, इमरान अब्बास के साथ ‘डर खुदा से’ जैसे शोज का हिस्सा रही हैं। इसके अलावा वह ‘काला डोरियां’, ‘डंक’, ‘खानी’, और ‘सुकून’ जैसे पाकिस्तानी ड्रामा में नजर आ चुकी हैं।