बेबाक अंदाज से हुईं मशहूर, खुद के दम पर बनीं ‘क्वीन’, आज राजनीति में भी चल रहा इनके नाम का सिक्का


Image Source : INSTAGRAM
बेबाक अंदाज से हुईं मशहूर

हिमाचल प्रदेश में 23 मार्च 1986 को जन्मी कंगना रनौत के पिता बिजनेसमैन थे। इसलिए उनकी शुरुआती शिक्षा देहरादून के डीएवी स्कूल से हुई और उन्होंने ग्रेजुएशन, शिमला के साइंस कॉलेज से किया। कंगना के माता-पिता चाहते थे कि वे एक डॉक्टर बने लेकिन वह 16 साल की उम्र में अकेले दिल्ली आ गईं और अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर इस एक्ट्रेस को ‘क्वीन’ भी कहा जाता है जो आज एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि मंडी लोकसभा सीट से सांसद भी हैं। अपने हर किरदार से दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस कंगना चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वहीं साल 2014 में फिल्म ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार दिया गया। मॉडलिंग के बाद उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया।

एक्ट्रेस बनीं नेता

साल 2006 में थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ से कंगना रनौत ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की। साथ ही उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया। उन्हें फिल्म ‘फैशन’ (2008) के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साथ ही, वह फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में छह बार जगह बना चुकी हैं। उन्होंने ‘इमरजेंसी’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। कंगना अब सांसद भी हैं। कंगना रनौत को साल 2020 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है।

एक्ट्रेस की प्रोफेशनल-पर्सनल लाइफ

कंगना रनौत एक्टिंग के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में रही हैं। 2024 को एक्ट्रेस भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कंगना को हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाया था और उन्हें इस चुनाव में शानदार जीत मिली। राजपूत परिवार में जन्मी कंगना की बड़ी बहन रंगोली रनौत और छोटा भाई अक्षित रनौत है। वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं।

Latest Bollywood News



Leave a Reply