महाकुंभ पहुंची सलमान खान की हीरोइन, मां गंगा में डुबकी लगाकर लिया आशीर्वाद, पति के साथ शेयर की तस्वीरें


Image Source : INSTAGRAM
सोनाली बेंद्रे

सलमान खान की हीरोइन रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे महाकुंभ पहुंची हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में चल रहे इस धार्मिक समारोह में शामिल होने पहुंची सोनाली बेंद्रे ने यहां मां गंगा में डुबकी लगाई। इसके साथ ही यहां मां गंगा की पूजा कर आशीर्वाद लिया। सोनाली बेंद्रे के साथ उनके पति गोल्डी बहल भी मौजूद रहे। सोनाली यहां अपने परिवार के साथ पहुंची थीं। इसकी तस्वीरें भी सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। 

 

90 के दशक में की थी करियर की शुरुआत

सोनाली बेंद्रे ने शनिवार को अपने फैन्स के साथ महाकुंभ की झलकियां शेयर की हैं। यहां पहुंची सोनाली बेंद्रे ने पूरे शहर का टूर लिया और इसके वीडियो भी बनाए। सोनाली के इस पोस्ट पर फैन्स ने भी कमेंट्स किए हैं और उनकी तारीफ की है। बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में हीरोइन रहीं सोनाली बेंद्रे अपनी जिंदगी में कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़कर जिंदगी की जंग जीत चुकी हैं। सोनाली ने साल 1994 में आई फिल्म ‘आग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। सोनाली ने चंद फिल्मों में ही अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा दिखाया और सुपरहिट रहीं। सोनाली ने 1999 में आई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में भी अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म में सोनाली बेंद्रे सलमान खान के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आए थे। सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में 3 दर्जन से ज्यादा हिट फिल्में भी दी हैं। 

कैंसर से जीत चुकी हैं जंग

सोनाली बेंद्रे उन चंद बॉलीवुड एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने कैंसर जैसी भयानक बीमारी को भी मात देकर जिंदगी की जंग जीती है। सोनाली को साल 2018 में पता चला था कि उन्हें मेटास्टेटिक कैंसर हैं। इस बीमारी के बाद सोनाली पूरी तरह टूट गई थीं। हालांकि सोनाली ने हिम्मत नहीं हारी और इसका इलाज कराया। कुछ महीनों के इलाज के बाद सोनाली बेंद्रे ने कैंसर को भी हरा दिया। अब सोनाली बेंद्रे पूरी तरह ठीक हैं और फिल्मों में नजर आती रहती हैं। फिल्मों के साथ सोनाली ओटीटी सीरीज में भी काम करती रहती हैं। इन दिनों सोनाली महाकुंभ में अपने परिवार के साथ पहुंची हैं। यहां सोनाली ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है। साथ ही इसके फोटो और वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। 

Latest Bollywood News



Leave a Reply