रानू मंडल और हिमेश रेशमिया
‘एक प्यार का नगमा है…’ गाना गाकर रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं रानू मंडल अब लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो चुकी हैं। स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल का वीडियो देखने, उनकी आवाज सुनने और सिंगिंग टैलेंट को देखने के बाद तो जैसे लोग उनके मुरीद हो गए। रानू मंडल को म्यूजिक इंडस्ट्री से बड़ा ऑफर भी मिल गया। हिमेश रेशमिया ने उन्हें बड़ा ब्रेक दिया और दोनों ने साथ मिलकर ‘तेरी मेरी कहानी’ गाया। लेकिन, एक ही गाना गाने के बाद रानू मंडल कहीं गुम सी हो गईं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो चर्चा में है, जिसे देखने के बाद लगता है कि वह अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट चुकी हैं।
फटे-पुराने कपड़ों में दिखीं रानू मंडल
रानू मंडल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, इसमें कभी सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर हर तरफ छाने वाली रानू ऐसे हाल में नजर आ रही हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं। वीडियो में रानू फटे-पुराने कपड़े में नजर आ रही हैं। जिसके ऊपर उन्होंने जोमैटो का टीशर्ट पहना है। उनका वीडियो डांसर अदिति नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों को फिर हिमेश रेशमिया की याद आ गई है।
रानू मंडल का वीडियो
रील में रानू मंडल एक जगह खड़ी नजर आ रही हैं, जबकि लड़की उनके चारों तरफ घूमते हुए डांस कर रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा है ‘मैं रानू, मुंबई की रानू…’। इस वीडियो को अब तक 1.24 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। नेटिजंस भी इस पर कमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ रानू मंडल का हाल देखकर निराश हैं तो कुछ इस बात को लेकर नाराज हैं कि अब उन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘अब हिमेश रेशमिया जी कहां चले गए… अब रानू मंडल पर उनका ध्यान नहीं है। कोई उनका ध्यान क्यों नहीं रख रहा क्या?” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वो la सेलिब्रिटी बन गई थी ना तो अब अचानक क्या हो गया?” एक अन्य ने लिखा- “इसीलिए कहते हैं कि पैसा और घमंड ज्यादा दिन तक नहीं टिकता… हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहिए।”
Latest Bollywood News