रणबीर कपूर ने दिया देब मुखर्जी की अर्थी को कंधा, बेटे ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में


Image Source : INSTAGRAM
रणबीर कपूर ने देब मुखर्जी की अर्थी को दिया कंधा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी अंतिम विदाई पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे उनके अंतिम दर्शक के लिए पहुंचे। वही ऋतिक रोशन, सलीम खान सहित कई सितारे देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अयान मुखर्जी के पिता के निधन के बाद से परिवार और बॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है। इसी बीच, अब मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट से रणबीर कपूर की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह अपने दोस्त के पिता की अर्थी को कंधा देते नजर आए।

रणबीर कपूर ने दोस्त के पिता की अर्थी को दिया कंधा

अयान मुखर्जी के खास दोस्त रणबीर कपूर ने देब मुखर्जी की अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर लोग एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में रणबीर-आलिया को इसके पहले अयान के घर पर देखा गया था। इस दुखद समय में दोस्त को सपोर्ट करने के लिए कपल अपना अलिबाग में सेलिब्रेशन बीच में छोड़कर मुबई लौट आए हैं। अपने दोस्त अयान के पिता देब मुखर्जी के निधन की खबर मिलते ही रणबीर और आलिया उन्हें सहारा देने के लिए वापस आ गए।

देब मुखर्जी का निधन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का 14 मार्च, 2025 को 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता ने शुक्रवार सुबह उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया। देब मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के चाचा थे। देब मुखर्जी डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे। होली के मौके पर उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि देब मुखर्जी ने 60 के दशक में ‘तू ही मेरी जिंदगी’ और ‘अभिनय’ जैसी फिल्मों में काम करके अपने करियर की शुरुआत की।

Latest Bollywood News



Leave a Reply