राखी सावंत का टूटा पाकिस्तान की बहू बनने का सपना! डोडी खान ने शादी से किया इनकार, कही ये बात


Image Source : INSTAGRAM
राखी सावंत और डोडी खान की टूटी शादी

कुछ दिनों से राखी सावंत अपनी तीसरी शादी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था। इतना ही नहीं, राखी ने कई इंटरव्यू में भी इस बात की पुष्टि की थी कि वह डोडी से शादी करने जा रही हैं और शादी पाकिस्तान में होगी जबकि भारत में रिसेप्शन होगा। हालांकि, अब मशहूर पाकिस्तानी एक्टर डोडी ने यू-टर्न ले लिया है और राखी को फ्रेंड जोन में डाल दिया है। डोडी खान ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह राखी से शादी नहीं कर सकते और वह उनकी अच्छी दोस्त हैं।

डोडी खान ने राखी सावंत को किया फ्रेंड जोन

डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बी-टाउन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ कोलाब करते हुए कहा है, ‘अस्सलाम वालेकुम हिंदुस्तान पाकिस्तान मैं डोडी खान… कुछ दिन पहले आपने मेरे सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जिसमें मैंने राखी सावंत को शादी के लिए प्रपोज किया था। बिल्कुल ठीक देखा आपने… उन्हें प्रपोज करने की वजह ये थी कि मैं बहुत अच्छे से उन्हें जानता हूं दोस्त है वो मेरी। उनको जब मैंने जाना पहचाना तो एक खुदा से मोहब्बत करने वाला इंसान उनके अंदर नजर आने लगा। उन्हें जीवन में बहुत परेशानी हुई, माता-पिता को खो दिया, उनकी बीमारी और तकलीफ में उनके साथ रही। उनकी जिंदगी में एक शक्स आया, आपको पता है उसने क्या किया, वो बहुत बड़े ट्रॉमा से निकली है। इस्लाम काबुल किया, उमराह किया, फातिमा नाम रख लिया, माशाअल्लाह ये बहुत बड़ी बात है।’

Rakhi Sawant

Image Source : INSTAGRAM

राखी सावंत से शादी क्यों नहीं कर सकते डोडी खान

राखी सावंत से शादी क्यों नहीं कर सकते डोडी खान

पाकिस्तानी एक्टर डोडी ने राखी सावंत से शादी ना करने की वजह बताते हुए आगे कहा, ‘मुझे अच्छा लगा मैंने प्रपोज किया, लेकिन मेरा ख्याल ये है कि लोगों ये बात नहीं समझ सकते हैं क्योंकि जितने मुझे मैसेज और वीडियो आए, उतना तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। तो राखी जी, आप मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, बहुत प्यारी दोस्त हैं और आप हमेशा रहेंगी। डोडी खान की दुल्हन तो शायद नई बन पाई, लेकिन पाकिस्तान की बहू आप जरूर बनेगी ये मेरा आपसे वादा है। मैं करवाऊंगा आपकी शादी, पाकिस्तान में करवाऊंगा। अपने ही किसी भाई से करवाऊंगा।’ इस वीडियो पर राखी सावंत ने कमेंट कर अपना दुख जताया है।



Leave a Reply