शाहरुख खान
आज शनिवार को IIFA अवॉर्ड्स 2025 का पहला दिन है और शाम को जयपुर में फिल्मी सितारे यहां समां बांधेंगे। IIFA अवॉर्ड्स का ये भी 25 आयोजन है और यहां फिल्मी सितारों का जमावड़ा शुरू हो गया है। शाहरुख खान भी यहां शनिवार को स्वैग दिखाते हुए पहुंचे। एयरपोर्ट से निकलते ही शाहरुख खान को फैन्स ने घेर लिया और हाथ मिलाने लगे। शाहरुख ने भी अपने फैन्स को ग्रीट कर होटल का रुख किया। वहीं शिल्पा शेट्टी को भी एयरपोर्ट पर अदाएं दिखाते देखा गया है। इससे पहले भी यहां माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा समेत तमाम सितारे पहुंच चुके हैं।
मीका सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
IIFA अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंचे सिंगर मीका सिंह का भी जयपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। यहां मीका ने भी अपने फैन्स के साथ मुलाकात की और एयरपोर्ट से बाहर निकल गए। इसके अलावा एक्ट्रेस शहनाज गिल भी अपना सामान बांधे जयपुर के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। शहनाज को देख पैपराजी भी फोटो लेने से नहीं रोक पाए। इसके साथ ही रवि किशन के जयपुर पहुंचते ही यहां पैपराजी की भीड़ लग गई। साथ ही लोग भी फोटो खिंचाने के लिए रवि किशन को घेर लेते हैं। इसका भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर सचिन-जिगर की जोड़ी भी IIFA अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने के लिए जयपुर पहुंचे। यहां दोनों ने एयरपोर्ट से बाहर निकलकर खूब फोटो खिंचाईं।
माधुरी दीक्षित ने पहले से जमाया डेरा
बता दें कि इससे पहले भी बीते 2 दिनों में यहां बॉलीवुड सितारे पहुंच चुके हैं और जयपुर में अपनी पफोर्मेंस की रिहर्सल कर रहे हैं। बीते रोज यहां पहुंची माधुरी दीक्षित ने कहा था कि उन्हें जयपुर आकर काफी अच्छा लग रहा है। राजस्थान उन्हें काफी पसंद है। माधुरी यहां 1 दिन पहले ही पहुंच गई थीं और राजस्थान को एक्सप्लोर कर रही थी। इसके साथ ही अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और नुसरत भरूचा भी जयपुर में हैं। ये सभी फिल्मी सितारे आज होने वाले प्रोग्राम में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। 2 दिनों तक चलने वाले इस क्रार्यक्रम को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं।
25 साल का हुआ IIFA अवॉर्ड्स
बता दें इस साल आईफा अवॉर्ड्स का 25वां आयोजन है। साल 2000 में शुरू हुए ये ग्रांड ईवेंट साउथ एशिया का सबसे बड़ा फिल्म समारोह है। इस अवॉर्ड को काफी प्रीस्टीजियस माना जाता है। हर साल होने वाले इस समारोह का आयोजन इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने वाला है। यहां फिल्मी सितारों का जमावड़ा शुरू हो गया है। आज से इस कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली है।
Latest Bollywood News