सुहाना खान को वैलेंटाइन डे पर मिले पिंक रोज
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं और अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। सुहाना खान अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं और अपनी एक्टिंग के साथ दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश में जुटी हैं। इस बीच सुहाना अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं और हाल ही में उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसके साथ ये चर्चा फिर तेज हो गई है कि किंग खान की लाडली किसी के प्यार में गिरफ्तार हो चुकी हैं।
सुहाना की इंस्टा स्टोरी ने फैंस में मचाई हलचल
सुहाना खान ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसके साथ सुहाना की लव लाइफ के चर्चे शुरू हो गए हैं। वैलेंटाइन डे पर शेयर की सुहानाकी इस फोटो ने उनके फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, सुहाना ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खिले-खिले पिंक रोज की तस्वीर शेयर की, जिसे देखने के बाद हर कोई ये जानने को बेताब है कि आखिर सुहाना को वैलेंटाइन डे पर ये गुलाब किसने दिए?
सुहाना ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की पिंक रोज वाली फोटो
सुहाना अक्सर ‘द आर्चीज’ फेम अपने को-स्टार और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आती हैं। ऐसे में चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब तक दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है। इस बीच जैसे ही सुहाना ने पिंक रोज वाली तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की तो यूजर्स ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि हो ना हो सुहाना को ये गुलाब अगस्त्य ने ही भेजे होंगे। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अगस्त्य का नाम लिखते हुए अपने मन की बात कही।

सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
अगस्त्य के बर्थडे पर सुहाना ने शेयर की थी फोटो
बता दें पिछले दिनों ही सुहाना ने अगस्त्य के बर्थडे पर एक खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश भी किया था। इसके बाद ही फैंस कयास लगाने लगे कि हो ना हो दोनों स्टारकिड्स के बीच कुछ तो चल रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सुहाना खान जल्द ही अपने सुपरस्टार पापा शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। सुहाना ‘किंग’ में अपने पिता के साथ नजर आएंगी।
