‘सर्प संस्कार’ में शामिल हुईं कैटरीना कैफ, कर्नाटक के मंदिर में की विशेष पूजा, जानें महत्व


Image Source : INSTAGRAM
कैटरीना कैफ।

कैटरीना कैफ अब आध्यात्मिक होती नजर आ रही हैं। पिछले दिनों अभिनेत्री अपनी सास के साथ शिरडी साईं बाबा के मंदिर पहुंची थीं। इसके बाद वह महाकुंभ में भी अपनी सास वीना कौशल के साथ आस्था की डुबकी लगाने पहुंचीं। अब अभिनेत्री कर्नाटक के कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में भक्ति में लीन नजर आईं। दक्षिण कर्नाटक का यह मंदिर ‘सर्प संस्कार’ के लिए प्रचलित है। अब कैटरीना कैफ भी कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में सर्प संस्कार की दो दिवसीय पूजा में भाग लेती नजर आईं। ये पूजा मंगलवार से शुरू होकर बुधवार को खत्म हुई। अभिनेत्री अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां पहुंचीं, जहां उन्हें पूजा-अर्चना करते देखा गया।

सर्प संस्कार में शामिल हुईं कैटरीना

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने कुछ दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचीं और सर्प संस्कार पूजा संपन्न कराया। ये पूजा आमतौर पर पूर्वजों द्वारा किसी सर्प यानी नाग देवता को मारने के प्रायश्चित के तौर पर की जाती है। यह पूजा 2 चरणों में संपन्न होती है और लगभग चार से पांच घंटे तक चलती है। कैटरीना ने मंगलवार और बुधवार को प्रतिदिन चार से पांच घंटे इस विशेष पूजा में हिस्सा लिया। वह मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरी थीं। दोपहर में मंदिर में आयोजित इस अनुष्ठान में शामिल होने के बाद जब कैटरीना मंदिर परिसर से बाहर निकलीं तो अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने दुपट्टे से अपना चेहरा छुपा लिया। 

क्या है सर्प संस्कार?

ये अनुष्ठान सर्प दोष, कालसर्प दोष और नाग दोष से मुक्ति के लिए कराया जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति के पूर्वजों द्वारा अनजाने में या जानबूझकर नाग देवता को मारा या नुकसान पहुंचाया गया है तो उसके प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए यह विशेष अनुष्ठान कराया जाता है। इसे कराने से संपत्ति, स्वास्थ्य और करियर से जुड़ी बाधाएं भी दूर होती हैं। इसके अलावा इस अनुष्ठान को करने से पूर्वजों की आत्मा को भी शांति मिलती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे जीवन में सुख समृद्धि आती है।

Katrina Kaif

Image Source : INSTAGRAM

कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर सर्प संस्कार में शामिल हुईं कैटरीना

शिरडी और फिर महाकुंभ में कैटरीना

इससे पहले जब विक्की कौशल ‘छावा’ के प्रमोशन में व्यस्त थे, तब कैटरीना अपनी सास वीना कौशल के साथ अलग-अलग धार्मिक स्थलों में नजर आई थीं। पहले तो कैटरीना सास वीना कौशल के साथ शिरडी के साईं बाबा के दरबार में भक्ति में लीन नजर आईं, इसके बाद वह प्रयागराज भी पहुंचीं, जहां उन्होंने महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान किया। सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। यहां वह परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से बात करती भी नजर आईं।

Latest Bollywood News



Leave a Reply