सलमान खान के खास दोस्त हैं इस देश के प्रधानमंत्री, जन्मदिन पर दी बधाई, बोले- ‘जल्द होगी मुलाकात’


Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग भारत समेत दुनिया के कई देशों में है। सलमान खान को विदेशों में भी लोग पसंद करते हैं और कार्यक्रमों में बुलाते रहते हैं। सलमान खान खुद भी विदेशों की बड़ी हस्तियों के दोस्त हैं। सलमान ने शुक्रवार को अपने दोस्त और भूटान के प्रधानमंत्री किंग ‘जिग्मे खेसर नगामील’ को जन्मदिन की बधाई दी है। सलमान खान ने इस खास मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। साथ ही लिखा कि जल्द ही मुलाकात करते हैं। 

सलमान खान ने फोटो शेयर कर दी बधाई

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर भूटान के प्रधानमंत्री किंग ‘जिग्मे खेसर नगामील’ की फोटो शेयर कर बधाई दी है। सलमान खान ने पोस्ट के साथ लिखा, ‘सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे दोस्त और भाई भूटान के किंग जिग्मे खेसर नगामील को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपका विशेष दिन खुशियों से भरा हो और आपके लोगों के प्यार से घिरा हो। मैं जल्द ही आने के लिए उत्सुक हूं।’ इस पोस्ट को देखकर सलमान खान के फैन्स भी खुश हो गए और इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने स्टार की तारीफ करने लगे। कई लोगों को सलमान खान का ये अंदाज बेहद पसंद आया है। सलमान खान के पोस्ट के कमेंट्स में फैन्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं। 

सिकंदर की तैयारी में व्यस्त हैं सलमान खान

बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की तैयारी में व्यस्त हैं। साउथ फिल्मों के डायरेक्टर मुरुगुदास इस फिल्म के सूत्रधार हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म की तैयारी जोरों पर है। बीते दिनों फिल्म की शूटिंग सेट पर सलमान हैदराबाद पहुंचे थे। यहां कुछ दिनों की शूटिंग के बाद वापस मुंबई लौट आए थे। अब सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने में जुटे हैं। जल्द ही इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू होने वाला है। साथ ही सलमान खान को स्क्रीन पर देखने का फैन्स का भी इंतजार समाप्त होने वाला है। सिकंदर 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

Latest Bollywood News



Leave a Reply