‘हम नहीं मिलते…’ गोविंदा की बहन ने सुनीता संग तलाक की खबरों पर दिया रिएक्शन, बताया कैसा है माहौल


Image Source : INSTAGRAM
गोविंदा की बहन कामिनी का रिएक्शन

बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के अलगाव की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं। चर्चा है कि सुनीता ने छह महीने पहले ही गोविंदा को तलाक का नोटिस भेज दिया था। पिछले दिनों सुनीता का एक बयान भी काफी चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह और गोविंदा सालों से अलग-अलग रह रहे हैं। लेकिन, अब सुनीता ने इन खबरों को गलत बताया है। सुनीता का कहना है कि ‘मुजे और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता।’ इस बीच गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने भी इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।

गोविंदा-सुनीता के डिवोर्स रूमर्स पर क्या बोलीं कामिनी?

हाल ही में आईएएनएस के साथ बातचीत में कामिनी खन्ना ने गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक पर चुप्पी तोड़ी, लेकिन गोविंदा और अपने व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए ज्यादा कुछ नहीं कहा। कामिनी ने कहा- ‘नहीं, मुझे ज्यादा इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं बिजी रहती हूं और वे भी बहुत व्यस्त रहते हैं। हम बहुत कम मिलते हैं, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं इस टॉपिक पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकती क्योंकि इसमें दोनों परिवार शामिल हैं और मैं दोनों से बहुत प्यार करती हूं।’

घर के अंदर निपटें मामले

सुनीता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कामिनी ने कहा- ‘उनके साथ मेरा रिश्ता सहयोग और दोस्ती से भरा है। हमारे माता-पिता अब हमारे साथ नहीं हैं, इसलिए हम एक-दूसरे के लिए माता-पिता जैसे हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त भी हैं।’ इसी के साथ कामिनी का कहना है कि उन्हें तलाक की अफवाहों को लेकर सुनीता या गोविंदा से संपर्क करना सही नहीं लगा, इसीलिए उन्होंने इस बारे में उनसे कोई बात नहीं की है।

अलग-अलग रहते हैं गोविंदा और सुनीता

कामिनी के अनुसार, वह मीडिया में चल रही गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों के बारे में जानती हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि इस तरह के मामलों को घर के अंदर ही निजी तौर पर निपटा लेना चाहिए। बता दें, पिछले दिनों सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं। सुनीता के अनुसार, गोविंदा के राजनीतिक मुद्दों और घर पर अक्सर होने वाली मीटिंग्स और पार्टी के चलते वह अपने बच्चों के साथ अलग फ्लैट में रहती हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता।



Leave a Reply