हीरोइनों से भी हसीन हैं कुमार विश्वास की दोनों बेटियां, इस तरह कर रहीं पापा का नाम रोशन


Image Source : INSTAGRAM
कुमार विश्वास की बेटियां।

राजनीति से संन्यास लेने वाले देश के नामी कवि और कथा वाचक कुमार विश्वास हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहचे हैं। वो अपने बयानों के दम पर हर किसी का ध्यान खींचते हैं। उनके बयान अक्सर वायरल होते हैं। फिल्मी सितारों पर उनकी टिप्पणियां बीते दिनों छाई रहीं। अब इस बार कुमार विश्वास अपनी बेटियों को लेकर चर्चा में हैं। हाल में ही कुमार विश्वास ने अपनी बड़ी बेटी की शादी की है। उन्होंने इस शादी के लिए राजस्थान के उदयपुर को चुना। उदयपुर के लीला पैलेस में तीन दिन तक चले भव्य समारोह में परिवार, दोस्त और कई बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी के बीच उनकी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने सात फेरे लिए। अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसी बीच लोग उनकी बेटियों की खूबसूरती पर चर्चा कर रहे हैं।

बेहद खूबसूरत है कुमार विश्वास की दोनों बेटियां

एक ओर शादी की झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं तो दूसरी ओर चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर कुमार विश्वास की दोनों बेटियां करती क्या है। लोग उनकी तुलना बॉलीवुड हीरोइनों से कर रहे हैं। फैशन के मामले में भी कुमार विश्वास की दोनों बेटियां हीरोइनों से कम नहीं हैं। कुमार विश्वास की बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है। वहीं छोटी बेटी का नाम कुहू शर्मा है। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने पिता की तरह ही आए दिन नई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। ये अपनी वेकेशन की झलकियों से लेकर अपनी रेगुलर लाइफ की झलक भी चाहने वालों को दिखाती हैं और सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। 

यहां देखें तस्वीर

क्या करती हैं बड़ी बेटी

ये तो बात हो गई कुमार विश्वास की बेटियों की खूबसूरती की। अब आपको बताते हैं इनकी पढ़ाई के बारे में। इस मामले में भी दोनों एक से बढ़कर एक हैं। कुमार विश्वास ने दोनों की पढ़ाई पर खासा ध्यान दिया है। दोनों ने विदेश में पढ़ाई की है और यही वजह है कि दोनों आज काबिल बन गई हैं। कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा बीते दिनों अपनी शादी से पहले हुए रोका सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरों के वायरल होने के बाद चर्चा में आई थीं। उनकी तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया था। अग्रता ने इंग्लैंड से पढ़ाई की है। उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से हासिल की। इसके बाद इंग्लैंड से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की।  फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स करने के बाद अग्रता डिजिटल खिड़की नाम की एक मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं। अब उनकी शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई है।

यहां देखें तस्वीर

क्या करती हैं छोटी बेटी

वहीं कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू ने भी लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। कुहू ने साइकोलॉजी में बीएससी की है। सोशल मीडिया पर कुहू भी काफी एक्टिव हैं और वो अपने पिता के साथ घूमना-फिरना काफी पसंद करती हैं, जिसकी झलक इंस्टाग्राम पर देखने को मिल जाती है।

Latest Bollywood News



Leave a Reply