हैंडसम हंक से दुबले-पतले हुए कपिल शर्मा, पहचान नहीं पाए फैन्स तो होने लगी हेल्थ की चिंता, कैसे घटाया वजन?


Image Source : INSTAGRAM
कपिल शर्मा

कॉमेडी की दुनिया के सुपरस्टार कपिल शर्मा हाल ही में भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास बने प्राचीन भोजपुर मंदिर में कपिल शर्मा ने भगवान शिव के चरणों में माथा टेका। इसका एक वीडियो भी कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को देख फैन्स उन्हें पहचान तक नहीं पाए। क्योंकि इस वीडियो में कपिल बेहद दुबले-पतले लग रहे थे। हैंडसम हंक दिखने वाले कपिल शर्मा का इतना वजन क्यों घट गया, ये सवाल फैन्स के मन में चलने लगा। फैन्स ने जब कपिल शर्मा को देखा तो उन्हें अपने चहेते स्टार की चिंता सताने लगी और वीडियो के कमेंट सेक्शन में इसका कारण भी पूछ डाला।

कपिल ने घटाया वजन?

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म 2015 में आई कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म का अगला पार्ट है। इस फिल्म का पहला पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था। अब कपिल ने इसके दूसरे पार्ट की भी शूटिंग शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में कपिल शर्मा भोपाल आए थे। यहां आते ही कपिल शर्मा ने भगवान भोलेनाथ का प्राचीन भोजपुर मंदिर भी घूमा और शिव का आर्शीवाद लिया। फिल्म की शूटिंग के चलते कुछ फैन्स ने अनुमान लगाया है कि किरदार के लिए शायद कपिल ने खुद अपना वजन घटाया है। वहीं कुछ फैन्स को उनकी हेल्थ की चिंता सता रही है। फैन्स ने वीडियो के कमेंट्स में उनका हाल जानने की भी कोशिश की है। 

मंदिर देख हैरान रह गए कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने यहां जाकर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें कपिल पहले सीढ़ियों से चढ़ते हुए लोगों से बात कर रहे हैं। इसके बाद मंदिर प्रांगण में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की अर्चना करते नजर आ रहे हैं। कपिल ने यहां मंदिर में टीका भी लगाया और मंदिर का परिक्रमा लगाया। इस मंदिर के आर्किटेक्ट को देखते हुए कपिल शर्मा ने यहां की तारीफ की है। कपिल ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आप सभी मध्य प्रदेश के भोजपुर शिव मंदिर से दुआएं भेज रहा हूं। ये मंदिर 11वीं सदी में राजा भोज ने बनाया था और कारीगरी का बेहद खास नमूना है। अगर आप भोपाल में हैं तो यहां जरूर आइये।’



Leave a Reply