जैकी भगनानी
बॉलीवुड में आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाने वाले हीरो का किरयर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाया। इसके बाद हीरो से प्रोड्यूसर बने इस एक्टर ने 400 करोड़ी फिल्म बनाई और 2 सुपरस्टार्स को कास्ट किया। लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब इस एक्टर ने इसके पीछे की वजह बताई है। साथ ही बताया कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों का जादू कैसे फेल हो गया। हम बात कर रहे हैं जैकी भगनानी की। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने काम किया था। ये फिल्म भी 400 करोड़ रुपयों के बजट से बनी और लगभग 100 करोड़ रुपये ही कमा पाई। अब जैकी भगनानी ने इसको लेकर खुलकर बात की है।
क्या बोले जैकी भगनानी?
जैकी ने स्क्रीन से बातचीत में फिल्म की असफलता के बारे में बताया। उन्होंने फिल्म की असफलता के भावनात्मक प्रभाव को साझा करते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए उनके परिवार को अपनी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी थी। जैकी ने कहा, ‘मेरे लिए, यह एक बहुत बड़ी सीख रही है। हमने बहुत सारा पैसा निवेश किया और मुझे एहसास हुआ कि सिर्फ पैसे का पैमाना ही काफी नहीं है। कहीं न कहीं हमें लगा कि जो कंटेंट बनाया गया था, वह दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। जनता हमेशा सही होती है। अगर वह पसंद नहीं आया तो मुझे ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और समझना होगा कि यह कंटेंट दर्शकों को क्यों पसंद नहीं आया। मुझे इसे एक चुटकी नमक के साथ लेना होगा और भविष्य में यह गलती नहीं करनी होगी। मैं यह कहना चाहूंगा कि रिटर्न 50% से भी कम नहीं है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी समझ सकता है कि हमारा दर्द क्या था। एक परिवार के रूप में, हमने इस फिल्म को बनाने के लिए अपनी संपत्ति गिरवी रख दी है। हमें एहसास है कि कुछ भी कहने या बोलने का कोई मतलब नहीं है। जैकी ने आगे फिल्म पर बात करते हुए कहा, ‘हमने विश्वास के साथ निवेश किया, उम्मीद है कि एक अच्छी सामग्री बनेगी और दर्शकों को पसंद आएगी। सच तो यह है कि यह सब शोर है, अगर फिल्म अच्छी चलती, तो कोई विवाद नहीं होता। मेरा स्वभाव पक्ष लेने का नहीं है लेकिन मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि यह कठिन समय था और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सभी एक-दूसरे के पैसे के प्रति बहुत सचेत रहें।’
111 करोड़ पर सिमटा था कलेक्शन
बता दें कि जैकी भगनानी की इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अहम किरदार निभाए थे। दोनों हिट हीरो के साथ आई ये फिल्म दमदार एक्शन से भरी थी। लेकिन 400 करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म भी कमाई के मामले में मेकर्स को निराश कर गई। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने भारत में 65 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 111 करोड़ रुपये रहा था। बड़े बजट के चलते फिल्म के प्रोड्यूसर को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था।
Latest Bollywood News