45 करोड़ में बनी भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, कमाई सिर्फ 60 हजार, मेकर्स ने कर दी थी बड़ी गलती


Image Source : INSTAGRAM
द लेडी किलर।

एक बड़े बजट की फिल्म, बड़े स्टार्स वाली, जिससे मेकर्स को खासी उम्मीदें थीं, वो सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन इसे दर्शक नसीब नहीं हुए। फिल्म के दौरान थिएटर खाली रह गए। मेकर्स द्वारा करोड़ों खर्च करने के बाद भी इस फिल्म को देखने मुट्ठीभर दर्शक भी थिएटर नहीं पहुंचे। वैसे तो ऐसी कई फिल्में हैं जो बड़े बजट में बनकर तैयार हुईं और रिलीज होने पर फ्लॉप साबित हुईं, लेकिन ये फिल्म ऐसी है जिसे अगर देश की सबसे बड़ी फ्लॉप कहें तो गलत नहीं होगा। क्या आप इस फिल्म का नाम बता सकते हैं? ये फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी थी और 1 लाख तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी।

बिना क्लाइमैक्स के रिलीज हो गई थी ये फिल्म

हम बात कर रहे हैं बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘द लेडी किलर’ की, जिसके रिलीज होने पर सिनेमाघरों में दर्शकों का अकाल हो गया था। मेकर्स ने बड़ी ही उम्मीदों के साथ इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया, लेकिन असफलता का सामना करना पड़ा। दो बड़े कलाकारों वाली इस फिल्म को मेकर्स ने आनन-फानन में आधी-अधूरी ही सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया था। फिल्म फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

45 करोड़ था फिल्म का बजट

क्राइम थ्रिलर शैली में बनी इस ‘द लेडी किलर’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से माना जाता है। इसका कारण है कि फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई काफी हैरान करने वाली रही। फिल्म ने सिर्फ ₹60 हजार की कमाई की। कहा जाए तो निर्माता फिल्म के बजट कासिर्फ 0.0001 प्रतिशत की ही निकाल पाए थे।

अजय बहल थे फिल्म के निर्देशक

इस फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल थे और इसकी कहानी अजय बहल ने ही पवन सोनी और मयंक तिवारी के साथ मिलकर लिखी थी। ‘द लेडी किलर’ नाम से बनी ये सस्पेंस-थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर खुद ही ‘किल’ हो गई थी। अर्जुन कपूर के साथ इसमें लीड रोल भूमि पेडनेकर ने लीड रोल निभाया था। सबसे बड़ी बात की इस फिल्म की रिलीज की किसी को कानों-कान भनक नहीं लगी थी।

क्या था फिल्म की असफलता का कारण?

पहले दिन द लेडी किलर के भारत में सिर्फ 293 टिकट बिके थे। इस फिल्म की असफलता के कई कारण रहे। सबसे पहले तो इस फिल्म को मेकर्स ने आधी-अधूरी कहानी के साथ ही दर्शकों के बीच उतार दिया था, जिसकी एक वजह थी इसकी ओटीटी रिलीज डेट। ना ही फिल्म का प्रमोशन किया और ना ही इसका क्लाइमैक्स शूट किया गया। जी हां, फिल्म को बिना क्लाइमैक्स के ही सिनेमाघरों में उतार दिया था, जिसके चलते फिल्म दर्शकों को निराश कर गई।

कहां देखें द लेडी किलर?

फिल्म निर्माताओं ने इसकी ओटीटी रिलीज को ज्यादा महत्व देते हुए फिल्म के कुल 12 शो लगाए गए थे। पहले दिन इस फिल्म ने 38 हजार का कलेक्शन किया और फिर कुछ दिन चले शो में 22 हजार ही कमा पाई। दरअसल, फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स की नेटफ्लिक्स के साथ डील हो गई थी, लेकिन फिल्म के हश्र को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने डील कैंसिल कर दी और मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। फिलहाल ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है।



Leave a Reply