460 करोड़ी फिल्म, धांसू कहानी के दम पर हुई ब्लॉकबस्टर, कमाई के मामले में रचा था इतिहास


Image Source : INSTAGRAM
2009 की सुपरहिट बॉलीवुड मूवी

2009 में रिलीज हुई बॉलीवुड की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसके दूसरे पार्ट का आज भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 16 साल से यह फिल्म लोगों के दिलों में अपनी शानदार कहानी और बेहतरीन गानों की वजह से कब्ज किए हुए है। यही वजह है कि इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 8.4 रेटिंग मिली है। करोड़ो की कमाई करने वाली यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी लीड रोल में थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म को आप कितनी बार भी देख लें। आप कभी भी बोर नहीं हो सकते हैं। ऐसी बहुत ही कम फिल्में होती जिन्हें आप कितनी बार भी देख लो आपका मन नहीं भरता है।

55 करोड़ में बनी फिल्म ने कमाए 460 करोड़

2009 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें दोस्तों की खूबसूरत कहानी को दिखाया गया है। कहानी को बेहद ही खास और अनोखे तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया गया। मूवी इतनी दमदार बनी की हर उम्र के लोगों की पसंदीदा बन गई। 16 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी काफी बज बना हुआ है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने इसे लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं की है। हम फिल्म ‘3 इडियट्स’ की बात कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी और बोमन ईरानी जैसे बेहतरीन स्टार्स नजर आए थे। इन्होंने अपने किरदार से सभी के दिलों में एक खास जगह बना ली। फिल्म ‘3 इडियट्स’ राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट की थी, जिसका बजट 55 करोड़ था।

2009  की बॉलीवुड फिल्म ने रचा था इतिहास

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘3 इडियट्स’ का भारत में नेट कलेक्शन 202 करोड़ था तो वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वो 460 करोड़ के लगभग था। बता दें कि उस वक्त आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट’ ने केवल 19 दिनों में पूरी दुनिया में 315 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करके नया रिकार्ड बना दिया था। इतना ही नहीं 200 करोड़ की कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में ‘3 इडियट्स’ का नाम भी शामिल है। चीन में भी इस फिल्मों को बहुत पसंद किया था।



Leave a Reply