75 करोड़ में बनी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाए मात्र 65 करोड़, अब हुआ OTT रिलीज का ऐलान


Image Source : INSTAGRAM
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है थंडेल

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ ने पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर काटा। फिल्म को दर्शकों से इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला कि इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई रिकॉर्ड बनाए भी, जिन्हें तोड़ना आसान नहीं है। पुष्पा 2 थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर गदर काट रही है। पिछले कुछ सालों में साउथ इंडियन फिल्मों का दर्शकों के बीच दबदबा देखने को मिला है। इस बीच ओटीटी पर एक और साउथ फिल्म दस्तक देने वाली है। साउथ स्टार नागा चैतन्य ने 2 साल बड़े पर्दे पर दस्तक दी। ‘कस्टडी’ के बाद उनकी इस साल ‘थंडेल’ में नजर आए। फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी लीड रोल में दिखाई दीं। ये फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।

7 फरवरी को बड़े पर्दे पर हुई थी रिलीज

चंदू मोंडेती के डायरेक्शन में बनी थंडेल 75 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड 88 करोड़ कलेक्ट किए। फिल्म 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और अब रिलीज के ठीक एक महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हो रही है। जी हां, थिएटर में रिलीज होने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। जी हां, थंडेल अब आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही है रिलीज

नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर थंडेल एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसे दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। भारत में 65 करोड़ रुपये कमाए और वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 88 करोड़ रुपये रहा। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का भी ऐलान हो चुका है। फिल्म को आप 7 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। नेटफ्लिक्स के आधिकारिक पेज पर थंडेल की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है।

thandel

Image Source : INSTAGRAM

थंडेल 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

क्या है थंडेल की कहानी ?

थंडेल की कहानी राजू (नागा चैतन्य) और उसकी प्रेमिका बुज्जी (साई पल्लवी) के इर्द-गिर्द घूमती है, राजू शादी से पहले मछली पकड़ने जा रहा होता है, तब बुज्जी उसे जाने से रोकती है, लेकिन वह नहीं मानता है और निकल जाता है। उसी रात समुद्र में शक्तिशाली तूफान आता है और उसकी नाव गलती से बॉर्डर पार कर जाती है, जिसके बाद वहां के अधिकारी उसे जासूस समझकर पकड़ लेते हैं। इसके बाद बुज्जी, राजू को वापस लेने की हर मुमकिन कोशिश करती है। इसके बाद थंडेल में आगे क्या-क्या होता है, ये जानने के लिए आप ये फिल्म देख सकते हैं, जो 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।



Leave a Reply