Bigg Boss 18: घर में पहुंचीं नौरान, देखते ही फफक-फफक कर रोए विवियन, पत्नी ने यूं संभाला


Image Source : INSTAGRAM
पत्नी को देखकर इमोशनल हुए विवियन डीसेना

बिग बॉस 18 में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी नोक-झोंक चर्चा में है। हाल ही में एक टास्क के दौरान रजत दलाल, करणवीर मेहरा से भिड़ गए। टॉर्चर टास्क के दौरान रजत दलाल ने खुद पर हुए टॉर्चर का जमकर बदला लिया। दूसरी तरफ अन्य घरवाले भी एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच घर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी हुआ। अब शो का आने वाला एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि बिग बॉस हाउस में कुछ बेहद खास मेहमान एंट्री करने वाले हैं।

बिग बॉस हाउस में नौरान की एंट्री

बिग बॉस 18 के हफ्ता वो हफ्ता होगा जिसका सिर्फ दर्शकों को ही नहीं घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। शो में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के घरवाले एंट्री लेंगे और उनका हौसला बढ़ाते दिखेंगे। इस बीच शो में विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली की एंट्री का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें पत्नी को देखकर विवियन डीसेना भी काफी इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।

नौरान को देख इमोशनल हो गए विवियन

जिस वक्त नौरान बिग बॉस हाउस में एंट्री लेती हैं, विवियन फ्रीज होते हैं। वह पत्नी को देखकर इमोशनल हो जाते हैं, लेकिन उन्हें गले नहीं लगा पाते। ऐसे में नौरान खुद सोफे पर लेटे विवियन के पास आती हैं और उन पर प्यार लुटाती हैं। वह विवियन को किस करती हैं और उन्हें समझाती हैं। विवियन और नौरान पहली बार कैमरे पर रोमांटिक मोमेंट शेयर करते दिखे।

विवियन की बिग बॉस से रिक्वेस्ट

वहीं विवियन बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हैं कि उन्हें रिलीज किया जाए, ताकि वह अपनी पत्नी से अच्छे से मिल सकें। विवियन बिग बॉस से कहते हैं- बिग बॉस रिलीज करो…. बहू आई है आपकी। इसके बाद नौरान विवियन से कहती हैं- मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, मुझे आप पर गर्व है। विवियन और नौरान का ये इमोशनल मोमेंट देखकर उनके फैंस भी बेहद खुश हैं।



Leave a Reply