CA बनने का सपना भूल बना एक्टर, एक्टिंग ही नहीं डांस में भी है माहिर, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस संग किया काम


Image Source : INSTAGRAM
सिद्धांत चतुर्वेदी आज अपना 32 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

बॉलीवुड में जहां कई मशहूर स्टार किड्स फिल्मों और सीरीज में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा चुके हैं। वहीं आज हम उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माता-पिता का फिल्मी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं था। बलिया गांव से मुंबई पहुंचा ये आउटसाइडर एक्टर आज फिल्म इंडस्ट्री का माना जाना नाम बन चुका है और अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर जादू चलाने में कामयाब रहा है। बहुत कम ऐसे स्टार्स है, जिनका फिल्मी दुनिया से नाता ना होने के बाद भी आज वह बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में से है। इसने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया। हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सिद्धांत चतुर्वेदी जो आज यानी 29 अप्रैल 2025 को अपना 32 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

‘गली बॉय’ बन चमकी किस्मत

सिद्धांत चतुर्वेदी कमाल की एक्टिंग स्किल्स के अलावा अपने डांस से लाखों-करोड़ों को अपना दीवाना बना चुके हैं। यूपी के बलिया में जन्मे सिद्धांत जब 5 साल के थे, तब उनकी फैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई। कॉलेज में उन्होंने उस दौरान एक मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था। फिर सिद्धांत ने मॉडलिंग में हाथ अजमाया और कुछ टीवी एड्स भी किए। साथ ही राइटर और एक्टर के तौर पर एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया और फिर वो दिन आ गया जिस दिन उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला। उनपर डायरेक्टर लव रंजन की नजर पड़ी और उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी को टीवी शो ‘लाइफ सही है’ में कास्ट कर लिया। इसके बाद वह 2017 में सिद्धांत ने सीरीज ‘इनसाइड एज’ में नजर आए। इस वेब शो से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। असली पहचान फिल्म मेकर जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ से मिली। इसमें उन्होंने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ काम किया था।

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस संग किया रोमांस

सिद्धांत चतुर्वेदी ने ‘गली बॉय’ में एमसी शेर की भूमिका निभाई थी और इसके बाद उन्हें बैक-टू-बैक कई ऑफर मिले। सिद्धांत ‘गहराईयां’ में लीड रोल में दिखे। फिल्म में उनके और दीपिका पादुकोण के रोमांस की खूब चर्चा रही। इस फिल्म के बाद सिद्धांत की एक और फिल्म रिलीज हुई ‘फोन भूत’, जिसमें वह कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के नजर आए।

Latest Bollywood News



Leave a Reply