एक्टर ने याद किए पुराने दिन।
अर्चना पूरन सिंह अब यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने घर आए मेहमानों के साथ बातचीत के वीडियो शेयर करती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस के घर सुदेश लहरी पहुंचे थे और अब अर्चना और परमीत सेठी ने रणवीर शौरी और विनय पाठक के साथ मस्ती भरा दिन बिताया, जिसकी झलक अर्चना पूरन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की है। अर्चना-परमीत ने रणवीर शौरी और विनय पाठक के साथ मुंबई की अलग-अलग जगहों का दौरा भी किया और अपने स्ट्रगल से भरे दिनों को याद किया। रणवीर शौरी ने भी अपने मुश्किल दिनों की दास्तां अर्चना और परमीत के साथ साझा की।
रणवीर शौरी का संघर्ष
रणवीर ने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिनों को याद किया और बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा संघर्ष था, बेघर हो जाना। रणवीर कहते हैं- ‘हम कभी भी ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचे जहां हम खाना भी न खा सकें। लेकिन, हमारा संघर्ष ये था कि हमारे पास रहने के लिए घर नहीं था। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए मेरे पिताजी ने अपना घर तक बेंच दिया। वो उस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे। इसलिए घर होने के बाद भी हम बेघर हो गए और फिर किराए के मकान में शिफ्ट हो गए। लेकिन, खाने की कमी कभी मुद्दा नहीं रहा। किराए के मकान में रहते हुए भी हम मटन ही खा रहे थे।’
विनय पाठक का संघर्ष
इसके बाद विनय पाठक ने भी अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। विनय बताते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसे दिन देखे हैं, जब उनके पास पैसे की बहुत तंगी थी। लेकिन, भारी से भारी मुश्किलों में भी वह चीजें मैनेज करने का तरीका ढूंढ ही लेते थे। विनय कहते हैं- “ऐसा भी समय था जब हमारे पास पैसे नहीं होते थे, लेकिन ऐसा कभी नहीं था कि हम तीन दिनों तक खाना के बिना रहे हों। हमारा पेट भरने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता था।”
रणवीर शौरी-विनय पाठक के रीसेंट प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो विनय पाठक आखिरी बार फिल्म ‘आलिया बसु गायब है’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ राइमा सेन और सलीम दीवान भी थे। उन्होंने डिज़्नी+ हॉटस्टार की सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ में भी देखा गया। सीरीज में उनके साथ दिव्येंदु शर्मा, कुशा कपिला और मुक्ति मोहन जैसे कलाकार नजर आए थे। वहीं, रणवीर शौरी के के मेनन, कृति कुल्हारी, रसिका दुग्गल और दिब्येंदु भट्टाचार्य के साथ वेब सीरीज ‘शेखर होम’ में दिखाई दिए, जो वर्तमान में JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है।
मिस ब्रिगेंजा बनकर लौटेंगी अर्चना
जहां तक अर्चना पूरन सिंह की बात है तो अभिनेत्री आखिरी बार तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव स्टारर ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आई थीं और आगे, वह कपिल शर्मा के चर्चित कॉमेडी शो, द ग्रेट इंडिया कपिल शो में दिखाई देंगी, जिसका प्रीमियर इस साल नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। इसके अलावा वह इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर ‘नादानियां’ में नजर आएंगी।