पूरी तरह से नताशा को रिप्लेस कर चुकी हैं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड, इस वीडियो को देख होने लगी ऐसी-ऐसी बातें


Image Source : INSTAGRAM
नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया।

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच ने दर्शकों को सीट से बांधे रखा। इस रोमांचक मैच के अलावा एक और चीज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें एक बार फिर हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया नजर आ गईं। इस वीडियो के वायरल होते ही जैस्मिन फिर से चर्चा का केंद्र बन गई हैं। दरअसल उन्हें मुंबई इंडियंस की जीत के बाद एमआई टीम की बस में चढ़ते हुए देखा गया, जिससे ऑनलाइन चर्चा शुरू हो गई। इससे पहले वो स्टेडियम में भी एमआई कप्तान हार्दिक पांड्या को चियर करती नजर आई थीं। उनकी 

लोगों का रिएक्शन

मुंबई इंडियंस की आठ विकेट की शानदार जीत के बाद उन्हें टीम बस के पास देखा गया, जो आमतौर पर खिलाड़ियों और उनके परिवारों के लिए होता है। उनकी मौजूदगी ने क्रिकेटर के साथ उनके संबंधों के बारे में बढ़ती अटकलों को और पुख्ता कर दिया है। मैच के बाद जैस्मिन के मुंबई इंडियंस की बस में चढ़ने से उनके और हार्दिक पांड्या के बारे में चल रही अफवाहें अब लोगों को पूरी तरह से सच लगने लगी हैं। अब नेटिजेंस इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनमें से एक ने लिखा, ‘वह बहुत खूबसूरत है।’ दूसरे ने कहा, ‘हार्दिक इस प्यार के हकदार हैं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘और फिर लोग नताशा को गलत कहते हैं।’ वहीं एक शख्स ने कहा, ‘इसने पूरी तरह से नताशा को रिप्लेस कर दिया है।’

यहां देखें वीडियो

कमाल की सिंगर हैं जैस्मिन

बता दें, जैस्मिनवालिया एक लोकप्रिय ब्रिटिश सिंगर हैं, जो अपने हिट गाने ‘बॉम डिग्गी’ के लिए जानी जाती हैं। वह 2010 में रियलिटी टीवी शो ‘द ओनली वे इज एसेक्स’ में आने के बाद चर्चा में आई थीं। जैस्मिन ने द एक्स फैक्टर के लिए भी ऑडिशन दिया और उनका गाना फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में छाया रहा था। साल 2016 में जैस्मिन ने अपना अपना म्यूजिक करियर शुरू किया और जैक नाइट सहित विभिन्न कलाकारों के साथ वो काम कर चुकी हैं। उन्होंने प्रसिद्ध रिकॉर्ड लेबल टी-सीरीज के साथ ‘टेंपल’, ‘बॉम डिग्गी’, ‘गो डाउन’ और कई अन्य सुपरहिट गाने गाए हैं।

Latest Bollywood News



Leave a Reply