‘प्यार’ और ‘प्रलय’ दोनों का अनोखा संगम लाएंगी मौनी रॉय, ‘नागिन’ के बाद अब ‘भूतनी’ बनकर करेंगी कमाल


Image Source : INSTAGRAM
मौनी रॉय।

टीवी के छोटे पर्दे से बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली खूबसूरत हसीना मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ‘नागिन’ और ‘महादेव’ जैसे शोज में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने के बाद एक्ट्रेस बॉलीवुड की राह पर चल पड़ीं। टीवी से पूरी तरह किनारा करने के बाद वो फिल्मों में कदम जा चुकी हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से डेब्यू करने के बाद उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई और फिर उन्हें अयान मुखर्जी की ब्रम्हास्त्र में देखा गया। इस फिल्म में भी लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। इसके बाद से एक्ट्रेस लंबे ब्रेक पर रहीं, लेकिन अब वो फिर से वापसी कर रही हैं और उनकी नई फिल्म का ऐलान भी हो चुका है। 

सामने आया पोस्टर

मौनी रॉय इस अप्रैल आपको डराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी अगली बड़ी फिल्म ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल को रिलीज होगी, जो उनकी सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हॉरर-कॉमेडी में मौनी ने संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी और आसिफ खान जैसे नामों सहित बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी। इसके फिल्म के निर्माताओं ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर फिल्म के टाइटल का ऐलान किया था, जिसके साथ एक छोटा सा टीजर भी जारी किया गया था, जो काफी डरावना था।

ऐसा होगा किरदार

अब निर्माताओं ने फिल्म से मौनी का लुक भी जारी कर दिया है। उनके पहले लुक के पोस्टर में वह हरे रंग की पोशाक में नजर आ रही हैं, जिसमें और भी अधिक आकर्षक हरी आंखें हैं। उनके किरदार का नाम मोहब्बत है। पोस्टर के साथ एक टैगलाइन भी दी गई है- ‘प्यार या प्रलय’। पोस्टर काफी शानदार है। मौनी का लुक आपको उनकी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध कर देगा, लेकिन साथ ही उनके किरदार से डर भी लगेगा।

यहां देखें पोस्टर

इस फिल्म में भी आएंगी नजर

मौनी रॉय को फिल्म ‘द भूतनी’ लुक जारी होने के बाद से ही सराहना मिलने लगी है। उन्हें अलग-अलग तरह के किरदार निभाने और जोखिम उठाने के लिए नेटिजन्स द्वारा भी सराहा जा रहा है। ‘द भूतनी’ की रिलीज के बाद, अभिनेत्री अगली बार ‘खुदा हाफिज’ के निर्देशक फारूक कबीर के साथ नजर आएंगी। फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी गुप्त रखी जा रही है।

Latest Bollywood News



Leave a Reply