कॉमेडी के साथ-साथ जरूरी संदेश भी देती है ये सीरीज
ओटीटी पर एक्शन-थ्रिलर से लेकर हॉरर कॉन्टेंट की इन दिनों भरमार है, लेकिन कॉमेडी की बात की जाए तो ऐसे कम ही शो हैं, जिन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। इनमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की ‘पंचायत’ भी है। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और दर्शकों को अब अगले सीजन का इंतजार है। कॉमेडी जॉनर के तहत इस सीरीज ने दर्शकों के दिलों को जीता और इसे कितना पसंद किया गया इस बात की गवाह इसे आईएमडीबी पर मिली रेटिंग भी है। आईएमडीबी पर ‘पंचायत’ को 10 में से 9 रेटिंग मिली है। इस सीरीज के लिए इसके ह्यूमर, ड्रामा और जिंदगी से जुड़ी कहानियों के लिए जाना जाता है।
पंचायत से कम नहीं है ये सीरीज
‘पंचायत’ के पहले ही नहीं दूसरे और तीसरे सीजन को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके तीनों सीजन ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया। अगर आप भी ‘पंचायत’ वेब सीरीज के फैन हैं और ओटीटी पर कुछ इसी तरह का कॉन्टेन्ट तलाश रहे हैं, तो चलिए हम आपको ऐसी ही एक कॉमेडी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जिसे आप अपने खाली समय में देख सकते हैं।
क्या आपने देखी ‘लाखों में एक’?
हम यहां जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो है ‘लाखों में एक’, जो इन दिनों काफी चर्चा में है। ये सीरीज भारतीय समाज के ऐसे डार्क मुद्दों को दिखाती है, जिन्हें आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है। पैरेंटिंग और स्कूल-कॉलेज पर थ्री इडियट्स से लेकर तारे जमीं पर तक कई फिल्में आई हैं, जिनमें कशमकश से जूझते परिवार और बच्चों की कहानी दिखाई गई है। ‘लाखों में एक’ भी ऐसी ही सीरीज है, जो शिक्षा प्रणाली की कमियों को एक्सप्लोर करती है और साथ ही साथ ये काफी मजेदार भी है।
क्या है लाखों में एक की कहानी?
कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों के जीवन की अंधेरी तस्वीर को ये सीरीज बहुत ही मजेदार अंदाज में पेश करती है। सीरीज की कहानी एक टीनएज लड़के आकाश (ऋत्विक साहोर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रायपुर का रहने वाला है। आकाश एक औसत स्टूडेंट है, साइंस नहीं कॉमर्स पढ़ना चाहता है। वो मिमिक्री आर्टिस्ट भी है। 12वीं के बाद अपनी मिमिक्री शोकेस करने के लिए यूट्यूब चैनल भी बनाता है। लेकिन, पैरेंट्स के दबाव के चलते आईआईटी की तैयारी के लिए जबरदस्ती कोचिंग सेंटर चला जाता है। इसके बाद सीरीज की मेन स्टोरी शुरू होती है।