ब्लॉकबस्टर सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, क्लाइमैक्स देख हिल जाएगा दिमाग, IMDb पर मिली हाई रेटिंग


Image Source : INSTAGRAM
साउथ की ब्लॉकबस्टर सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी, डार्क कॉमेडी, हॉरर, रोमांटिक, एक्शन से लेकर थ्रिलर तक कंटेंट का भंडार भरा हुआ है। दर्शकों में घर बैठे फिल्में देखने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस वजह से वह हमेशा ओटीटी पर कुछ बेहतरीन की तलाश में रहते हैं। कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती है और लोगों को पता तक नहीं चल पाता है, लेकिन जब यहीं फिल्में ओटीटी पर दस्तक देती है तो तहलका मचा देती है। आज हम आपको ओटीटी पर धमाका कर चुकी एक ऐसी ही धांसू फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी इतनी धांसू है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। इसमें आपको सस्पेंस-थ्रिलर के साथ-साथ बेहतरीन डार्क कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को आईएमडीबी पर भी शानदार रेटिंग मिली है।

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म झकझोर देगी आपका दिमाग

हर साल की तरह 2025 में भी कई फिल्में रिलीज हुई, जिनका ओटीटी पर खूब बोलबाला रहा है। लेकिन, आज हम जिस साउथ फिल्म के बारे में बताने वाले हैं वो 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी में आप शुरुआत से ही ऐसे खो जाएंगे कि बिना क्लाइमैक्स देखे आप अपनी आंखें इधर से उधर नहीं होने देंगे। इस धांसू फिल्म की कहानी आपको अंदर से हिला कर रख देगी। इस फिल्म का नाम ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ जो पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज हुई थी। बाद में 11 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई। ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ मलयालम भाषा की एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नाजरिया नाजिम और बेसिल जोसेफ हैं।

सूक्ष्मदर्शिनी फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म प्रियदर्शिनी और उसके दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो हाल ही में अपने पड़ोस में लौटे एक बेकरी मालिक मैनुअल का पता लगाने के लिए अपनी मां के साथ निकलती है। फिल्म की शूटिंग मई 2024 से अगस्त 2024 तक केरल के कोलेनचेरी में की गई थी। इसी घर के पास प्रिया नाम की लड़की अपने पति और बेटी के साथ रहती है। प्रिया को मैनुअल के चाल-चलन अच्छे नहीं लगते हैं और उसे लगता है कि वह सबसे झूठ बोल रहा है कि उसकी मां बीमारी है। वह सच्चाई जानने के लिए उसके बारे में पता करने लगती है। इसी बीच मैनुअल की मां घर से गायब हो जाती है। वहीं फिल्म के क्लाइमैक्स में सच पता चल जाता है जो हैरान कर देगा।

बजट से 4 गुना की कमाई

एमसी जितिन के डायरेक्शन में बनी इस मलयालम फिल्म ने 14 करोड़ के बजट में दुनिया भर में 55 करोड़ की कमाई की थी। इसको IMDb पर भी 10 में से 8 की रेटिंग मिली है। फिल्म ने पहले 5 दिनों में दुनिया भर में 23 करोड़ रुपये की कमाई की।



Leave a Reply