इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा की शादी की 25वीं सालगिरह में सलमान खान ने की शिरकत


Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान

इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन की शादी की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी शिरकत की। यहां सलमान खान का ग्लैमरस अंदाज दिखाई दिया। ग्रे सूट में पहुंचे सलमान खान ने मुस्कुराते हुए रजत शर्मा से मुलाकात की और सालगिरह की बधाई दी। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने भी सलमान खान का स्वागत किया। सलमान खान और रजत शर्मा की इस मुलाकात का ये वीडियो भी देखने को मिल रहा है। सलमान खान के साथ इस खास मौके पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही रजत शर्मा और रितु धवन को बधाई दी और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।

इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन ने अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस खास मौके पर आयोजित समारोह में अपने-अपने क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, जेडीयू नेता के. सी. त्यागी, जाने-माने व्यवसायी एवं स्तंभकार सुहेल सेठ, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और शहजाद पूनावाला सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस खास मौके पर विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

 

Latest Bollywood News



Leave a Reply