इस एक्ट्रेस के आगे हीरो भी टेकते थे घुटने, कहलाईं हिट देने की मशीन, भारत की नंबर 1 स्टार की मौत आज भी है रहस्य


Image Source : INSTAGRAM
श्रीदेवी।

भारतीय सिनेमा के इतिहास कई दिग्गज हसीनाएं हुईं। कुछ ने अपनी खूबसूरती के चलते लाइमलाइट हासिल की तो कई अपनी एक्टिंग प्रतिभा के चलते पॉपुलर हुईं। एक दौर तक ही इनका स्टारडम रहा और फिर दौर बदलते ही लोग इन्हें भूल गए, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी रही जिसका क्रेज आज भी कम नहीं हो रहा। इनका स्टारडम बॉलीवुड सुपरस्टार्स से भी ज्यादा रहा। दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी उनकी लेगेसी जिंदा है। भारत की नंबर 1 स्टार कहलाने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने शानदार किरदारों से लोगों का दिल जीता। आइकॉनिक रोल्स ने इनकी भूमिकाओं को यादगार बना दिया। आज एक्ट्रेस की पुण्यतिथि है और इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। एक्ट्रेस की मौत ने हर किसी को हिला दिया था और इनकी मौत की गुत्थी आज भी नहीं सुलझ पाई है। 

4 साल की उम्र में ही शुरू की एक्टिंग

ये एक्ट्रेस उस दौर में भी अकेले के दम पर फिल्में चलाती थी, जब मल्टीस्टारर का दौर था। कई फिल्म मेकर्स के लिए लेडी लक बनने वाली इस एक्ट्रेस नाम श्रीदेवी है। 50 साल के लंबे करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर उन्होंने बड़े-बड़े सितारों को भी पीछे छोड़ दिया। श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में 13 अगस्त, 1963 को हुआ। छोटी सी उम्र में ही श्रीदेवी ने एक्टिंग शुरू कर दी। महज चार साल की उम्र में ही श्रीदेवी फिल्मों में काम करने लगीं। तमिल फिल्म ‘कंधन करुणई’ में वो चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आईं। नौ साल की उम्र में ‘रानी मेरा नाम’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। श्रीदेवी को एक के बाद एक सफलता मिलती रही और देखते ही देखते वो साउथ से लेकर बॉलीवुड तक सबसे सफल एक्ट्रेस बन गईं। 

300 फिल्मों में किया काम

हिंदी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने साल 1979 में आई फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से डेब्यू किया। ये फिल्म पिट गई। ‘हिम्मतवाला’ ने उन्हें असल पहचान दिलाई। 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में श्रीदेवी का जादू इस कदर चला कि न उनके आगे कोई था और न उनके पीछे। उनके साथ काम करने एक्टर घबराते थे। फिर एक दौर ऐसा आया जब श्रीदेवी न सिर्फ सबसे महंगी हीरोइन थीं, बल्कि वो अपने को-एक्टर्स से भी ज्यादा फीस लेती थीं। लंबे फिल्मी करियर में श्रीदेवी ने 300 फिल्मों काम किया और 1996 में प्रोड्यूर बोनी कपूर से शादी की, जिसके बाद वो खुशी और जाह्नवी की मां बनीं। आखिरी बार एक्ट्रेस ‘मॉम’ में नजर आई थीं

मौत को लेकर हुए कई दावे

श्रीदेवी की 2018 में दुबई में मौत हो गई। शुरू में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि वो बाथटब में डूब कर मर गई थीं। उनकी मौत की खबर ने लोगों को हैरान किया और उनकी मौत लंबे वक्त तक मिस्ट्री बनी रही। आज भी लोग नहीं समझ पाए हैं कि उनकी मौत कैसे हुई। कई साल पहले केरल के डीजीपी ऋषिराज सिंह ने दावा किया कि अभिनेत्री की मौत नहीं हत्या हुई है। श्रीदेवी अपने भतीजे मोहित मारवा की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं और इसी दौरान उनकी मौत हो गई थी। तमाम दावों के बाद परिवार और मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने यही कहा कि मृत्यु दुर्घटनावश हुई थी। 

Sridevi

Image Source : INSTAGRAM

श्रीदेवी की अंतिम विदाई।

बोनी ने बताई मौत की वजह

The New Indian को दिए पुराने इंटरव्यू में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत की सच्चााई बयान की थी। बोनी कपूर ने श्रीदेवी के निधन की सच्चाई का खुलासा करते हुए इसे आकस्मिक निधन बताया था। उन्होंने कहा, ‘वह अक्सर भूखी रहती थीं, वह अच्छी दिखना चाहती थीं। वह यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि वह अच्छे शेप में रहें, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखें। जब से उनकी मुझसे शादी हुई थीं, तब से वह कुछ मौकों पर ब्लैकआउट्स हो जाती थीं। डॉक्टर यही कहते रहे कि उन्हें लो बीपी की समस्या है। दुर्भाग्य से उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और घटना घटने से पहले तक यही लगता रहा कि ये इतना गंभीर नहीं हो सकता।’ बोनी ने बताया कि जिस वक्त वो दुबई में थे तब भी एक्ट्रेस डाइट पर थीं।

Latest Bollywood News



Leave a Reply