जया बच्चन की सादगी पर भारी पड़ता है देवरानी का स्टाइल, अमिताभ बच्चन की भाभी का अंदाज नहीं है हीरोइनों से कम


Image Source : INSTAGRAM
रमोला बच्चन।

बॉलीवुड के सबसे प्रभावी एक्टर अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार भी उनकी तरह ही चर्चा में बना रहता है। अमिताभ बच्चन का परिवार बी-टाउन के सबसे मशहूर परिवारों में से एक है। अमिताभ की फैन फॉलोइंग का ही असर है कि उनके परिवार को भी पूरी लाइमलाइट मिलती है। फैंस एक्टर की तरह ही उनके परिवार के बारे में भी बातें जानना चाहते हैं और जैसे ही कोई नई बात सामने आती है तो उत्सुक हो जाते हैं। हर कोई एक्टर की पत्नी जया बच्चन, उनके बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्च, बहू ऐश्वर्या राय और नाती-पोते नव्या नवेली, अगस्त्या नंदा और आराध्या बच्चन के बारे में जानते ही हैं। ये हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं और इनकी भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन कम ही लोग एक्टर के छोटे भाई और उनके परिवार के बारे में जानते हैं। आज हम आपको अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ और उनकी पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं। 

ऐसे हुई अजिताभ की मुलाकात और फिर हुआ प्यार

अमिताभ बच्चन, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के बड़े बेटे हैं। हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के छोटे बेटे अजिताभ हैं। जैसे-जैसे दोनों बेटे बड़े हुए दोनों ने अलग-अलग रास्ते चुने। अमिताभ फिल्मों में आ गए और एक्टर बन गए, वहीं अजिताभ एक नामी बिजनेसमैन बने। आगे चलकर बिग बी ने जया बच्चन से शादी की और अजिताभ की लव लाइफ में अमिताभ ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। क्या आप जानते हैं कि कैसे? चलिए आपको बताते हैं। अमिताभ की एक करीबी दोस्त रमोला थीं। जब बिग बी को प्रसिद्धि नहीं मिली थी, तब भी वह उनके सबसे करीबी लोगों में से एक थीं। बाद में जब अजिताभ की मुलाकात रमोला से हुई, तो दोनों के बीच तुरंत दोस्ती हो गई और एक रिश्ता बन गया। दोनों प्यार में पड़ गए और एक साल की डेंटिंग के बाद दोनों ने इस रिश्ते को नाम देने की सोची।

अमिताभ बने मैचमेकर

इस दौरान बिग बी ने अपने भाई अजिताभ और रमोला की शादी में मदद करके मैचमेकर की भूमिका निभाई। रमोला और अजिताभ की शादी के बाद कपल को चार बच्चे हुए, जिसमें तीन बेटियां, नीलिमा, नैना, नम्रता और एक बेटा भीम बच्चन। अपने भाई के बच्चों के साथ अमिताभ बच्चन के रिश्ते के बारे में बात करते हुए रमोला ने एक बार कहा था, ‘हमारे बच्चे उनके साथ बहुत अच्छे से घुलमिल जाते हैं। वे उन्हें अपने बड़े पापा के रूप में जानते और सम्मान करते हैं, लेकिन उनके साथ उनका रिश्ता बहुत ही अच्छा और दोस्ताना है। वे सभी एक साथ मौज-मस्ती करते हैं।’

Ramola Bachchan

Image Source : INSTAGRAM

रमोला बच्चन।

क्या करती हैं रमोला

बता दें, रमोला इंग्लैंड की एक नामी वकील हैं और इसके साथ ही वो एक सफल बिजनेसवुमन हैं। वह बड़े-बड़े आयोजनों की मेजबानी करने और स्टार्टअप शुरू करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद ​​वे सेंट लुइस के वेबस्टर विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका चली गईं। साल 1991 में कानून में उनकी रुचि ने उन्हें लंदन के लैंकेस्टर गेट स्थित कॉलेज ऑफ लॉ में सॉलिसिटर फाइनल क्वालिफाइंग परीक्षा पास करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद वो एक योग्य वकील बनीं। फिलहाल वो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। बिजनेस और लॉ के अलावा रमोला एक फेसम फैशन डिजाइनर हैं। वो कॉन्सेप्ट्स और फर्स्ट रिसॉर्ट दो ब्रांड्स की मालकिन हैं। फैशन लेबल चलाने वाली रमोला खुद भी काफी स्टाइलिश हैं।

Latest Bollywood News



Leave a Reply