शिहान हुसैनी।
साउथ सिनेमा के दिग्गज ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। ये पवन कल्याण और थलपति विजय जैसे सुपरस्टार्स के गुरु कहलाते हैं। ये कोई और नहीं बल्कि शिहान हुसैनी हैं। मार्शल आर्ट कोच, तीरंदाजी में एक्सपर्ट, मूर्तिकार, अभिनेता, होस्ट और पेंटर बहुत सी चीजों में इन्होंने महारत हासिल की। उन्होंने अपने ऑनस्क्रीन रोल और ऑफस्क्रीन अवतार की बदौलत पिछले कुछ सालों में बहुत से प्रशंसक बनाए हैं। हाल ही में एक्टर ने ब्लड कैंसर और अप्लास्टिक एनीमिया से जूझने की बात का खुलासा किया। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी निराश और परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने अपने मर्ज के बारे में बात की और बताया कि वो किस तरह संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अपने पुराने छात्रों पवन कल्याण और थलपति विजय से अनुरोध भी किया है।
हर दिन चाहिए दो यूनिट खून
शिहान हुसैनी ने गलाटा इंडिया से बात करते हुए अपनी तकलीफ लोगों के सामने पेश की और बताया कि वो किस तरह अपना इलाज करा रहे हैं। हुसैनी ने कहा, “हर दिन संघर्ष होता है, लेकिन मैं कराटे का शौकीन हूं… मैं कैंसर के चलते अपने पसंदीदा काम से दूर नहीं रह सकता और वह है मार्शल आर्ट और तीरंदाजी है।’ उन्होंने बताया कि उन्हें हर दिन दो यूनिट खून की जरूरत होती है। वो आगे कहते हैं, ‘मैं इस तरह नहीं चल सकता, मुझे पता है। मैं अपना प्रशिक्षण केंद्र बेच रहा हूं, जो मेरे लिए मंदिर जैसा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जब तक मैं वहां हूं, तब तक मेरी देखभाल की जाए।’ शिहान हुसैनी ने अपने छात्र कल्याण कुमार (पवन कल्याण) से प्रशिक्षण केंद्र खरीदने का अनुरोध किया।
यहां देखें वीडियो
पवन कल्याण को दी थी ट्रेनिंग
शिहान हुसैनी ने कहा, ‘आप जानते हैं, मैंने ही उसका नाम पवन रखा था। मुझे पता है कि अगर यह बात उसके कानों तक पहुंचती है तो वह मेरी बातों पर ध्यान देगा। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह केंद्र खरीद लेगा और इसे ऐसे ही चलाता रहेगा। मुझे पता है कि उसने बहुत ऊंचाइयां हासिल की हैं और अब वह उपमुख्यमंत्री है, लेकिन मैं उसे तब से जानता हूं जब उसने मुझसे प्रशिक्षण लिया था, केंद्र की सफाई करता था, मुझे चाय देता था। हम मार्शल आर्ट को हर जगह ले जाने के अपने सपने के बारे में बात करते थे। मुझे उम्मीद है कि अब वह उस सपने को साकार करेगा।’
इस तरह करा रहे इलाज
अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए हुसैनी ने कहा, ‘डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि मुझे ल्यूकेमिया है। इसके कुल तीन कारण हैं। यह मेरी आनुवंशिक समस्या के कारण हो सकता है या यह किसी वायरस के कारण हो सकता है या यह किसी प्रकार के सदमे के कारण भी हो सकता है। मुझे ल्यूकेमिया का सामना करना पड़ेगा। मैं इसके खिलाफ लड़ूंगा। मैंने लाखों लोगों को कराटे सिखाया है..केवल कायर ही मौत से डरता है हीरो नहीं।’ उन्होंने इसी कड़ी में आगे कहा, ‘मेरे मित्र सरकार से अनुरोध कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे क्राउडफंडिंग कर सकते हैं। मैं किसी से मदद नहीं लूंगा। मेरे पास प्रॉपर्टी है। मैं इसे बेचकर अपना मेडिकल ट्रीटमेंट कराउंगा।’
थलापति विजय से लगाई गुहार
आगे बातचीत के दौरान हुसैनी ने अभिनेता से नेता बने थलापति विजय से भी अनुरोध किया। दिलचस्प बात यह है कि हुसैनी ने विजय को फिल्म ‘बद्री’ के लिए प्रशिक्षित किया था, जो पवन कल्याण की ‘थम्मुडु’ की आधिकारिक रीमेक थी। हुसैनी न केवल अपनी मार्शल आर्ट दक्षता के लिए जाने जाते थे, बल्कि तीरंदाजी के प्रशिक्षण के लिए भी जाने जाते थे। इस दिग्गज गुरु ने हमेशा अपनी टीम से ओलंपिक पदक विजेता बनाने का सपना देखा था और तमिलनाडु में खेल के एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहते थे। अब इसके सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने विजय का साथ मांगा है।
इन फिल्मों में किया काम
बात करें, शिहान हुसैनी के फिल्मी करियर की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पुन्नाकई मन्नान’ से की, जो 1986 में रिलीज की थी। कई फिल्मों में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से छाप छोड़ी। ‘वेलईकरन’, ‘मूंगिल कोट्टई’ और ‘उन्नई मोती कुरुमल्ली’ जैसी शानदार फिल्में उनके नाम हैं। हुसैनी ने रजनीकांत अभिनीत हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लडस्टोन’ में भी काम किया है। थलापति विजय की फिल्म ‘बद्री’ में भी वो नजर आए। बीते साल एक्टर की फिल्म चेन्नई सिटी गैंगस्टर’ रिलीज हुई थी। आखिरी बार उन्होंने ‘काथु वकुला रेंदु काधल’ में अभिनय किया है। फिलहाल 60 साल के एक्टर अभी कैंसर ट्रीटमेंट ले रहे हैं
Latest Bollywood News