‘मैंने नहीं की घरेलू हिंसा’, 4 महीने में आई तलाक की नौबत, पति के आरोपों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी


Image Source : INSTAGRAM
अभिनीत कौशिक और अदिति शर्मा।

टीवी अभिनेत्री अदिति शर्मा बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की गुपचुप शादी और फिर चार महीनों में तलाक की खबरों ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। एक्ट्रेस के पति ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब पति अभिनीत कौशिक द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी और घरेलू दुर्व्यवहार के आरोपों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है। दोनों फिलहाल अलग रह रहे हैं और अदिति ने अब दावा किया है कि घरेलू दुर्व्यवहार उनकी तरफ से नहीं था। फिलहाल मामला कोर्ट में है इसलिए एक्ट्रेस ने इस पर ज्यादा बात करने से परहेज किया है। 

एकट्रेस ने रखा पक्ष

इंडिया फोरम्स के साथ एक साक्षात्कार में अदिति ने अलगाव के दौरान अभिनीत द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, ‘शादी के ठीक एक महीने बाद मुझे असहनीय वैवाहिक विवादों का सामना करना पड़ा। मैं बहुत से दुर्व्यवहार और अन्य चीजों का सामना कर रही थी, जिनका मैं अभी खुलासा नहीं कर सकती, क्योंकि यह मामला अदालत में जाने वाला है। इसीलिए मैंने अलग होने की मांग की और मैं इसे बहुत शांतिपूर्ण तरीके से चाहती थी। दोनों परिवारों ने बातचीत की और निर्णय लिया कि हमें सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग हो जाना चाहिए। उसने कई बार हमारे दोस्तों के सामने मेरा और मेरे परिवार का अनादर किया है। मैंने कभी भी उनके परिवार का अनादर नहीं किया। मेरे वकीलों ने मुझे इस बारे में बोलने से मना किया है, लेकिन घरेलू हिंसा मेरी तरफ से नहीं थी। मैं बस इतना ही कह सकती हूं। मैं सचमुच उससे प्यार करती थी। मैं सच बोलूंगी और कुछ भी नहीं छिपाऊंगी।’

एक्ट्रेस ने बताई छिपाने की वजह

अभिनेत्री ने उन दावों का भी जवाब दिया जिनमें कहा गया था कि उनकी शादी गुप्त थी जिसे उन्होंने अपने प्रशंसकों और परिवार से छिपाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि यह शादी निजी थी लेकिन गुप्त नहीं थी। अदिति ने कहा, ‘हां, यह एक निजी समारोह था, लेकिन यह कोई गुप्त विवाह नहीं था। मेरे परिवार, मेरे करीबी दोस्तों, मेरे रिश्तेदारों को इसके बारे में पता था। यह कोई गुप्त बात नहीं थी, बल्कि निजी बात थी। मेरा करियर अच्छा है और हमने सोचा कि इसे अचानक सार्वजनिक करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि मैं उस समय अपोलोना की शूटिंग भी कर रही थी और शो में मेरा किरदार 18 साल की लड़की का था। इसलिए हम दोनों ने इसे सार्वजनिक रूप से उजागर न करने का निर्णय लिया।’

पति ने लगाए थे ये आरोप

इससे पहले इंडिया फोरम्स के साथ एक साक्षात्कार में अभिनीत ने कहा था कि आदिति ने अपने शो ‘अपोलोना’ में एक सह-कलाकार के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया है। अभिनीत की कानूनी टीम ने आरोप लगाया कि अदिति और उसके परिवार ने शादी की वैधता से इनकार किया और इसे ‘नकली मुकदमे’ से ज्यादा कुछ नहीं बताया। इसके साथ ही अलग होने के लिए 25 लाख रुपये की मांग भी की।



Leave a Reply