सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर गूंजेगी किलकारी, कियारा आडवाणी ने शुरू की नन्हे मेहमान के वेलकम की तैयारी


Image Source : INSTAGRAM
कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लोगों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दोनों पर लोग काफी प्यार लुटाते हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों काफी एक्टिव रहते हैं और लाइफ की हर अपडेट साझा करते हैं। अब दोनों ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी खुशखबरी साझा करके फैंस का दिन बना दिया है। दोनों ने अपने घर आने वाले नन्हे मेहमान से जुड़ी अपडेट दी है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के नए पेरेंट्स बनने वाले हैं यानी एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और अपने बेबी को वेलकम करने की तैयारी में जुट गई हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस गुड न्यूज को साजा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक खास फोटो दिखाई है। 

कपल ने किया ये खास पोस्ट

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साफ कर दिया है कि वो अब अपने बच्चे के आने की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार को इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की, जिसमें उन्होंने बेबी के मोजे को पकड़े हुए एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, ‘हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार। जल्द ही आ रहा है।’ ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और कपल को फैंस का भर-भरकर प्यार मिल रहा है। फैंस लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं।

यहां देखें पोस्ट

मिलने लगी बधाई

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद उनके फैंस ही नहीं बल्कि दोस्त और परिवार के लोग भी काफी खुश हैं। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए शरवरी वाघ, हुमा कुरेशी, राशी खन्ना, अकांक्षा रंजन कपूर जैसे फिल्मी सितारों ने बधाई की सिलसिला शुरू कर दिया है। बता दें, कियारा और सिद्धार्थ अपने पहले बेबी को वेलकम करेंगे। इसी के साथ ही दोनों की नई जिंदगी की शुरुआत होगी। 

शादी को हुए दो साल

बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में एक प्राइवेट समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे। लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था। दोनों की जोड़ी एक साथ फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आई थी, जिसमें दोनों को काफी पसंद भी किया गया था। अब जल्द ही कियारा को आप ‘डान 3’ में देखेंगे। बीते दिन ही एक्ट्रेस एक ब्लैक लूज ड्रेस में स्पॉट की गई थीं।

Latest Bollywood News



Leave a Reply